08 April 2020 Current Affairs In Hindi | Daily Current Affairs


08 April 2020 Current Affairs In Hindi | Daily Current Affairs

1. फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किस देश में किया जाना था  ?
उत्तर- भारत

2. हाल ही में किस आईआईटी संस्थान ने जीवन लाइट पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया है?
उत्तर- आईआईटी हैदराबाद

3. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी से निपटने के लिए जारी करुणा पहल का प्रतिनिधित्व निम्न में से कौन करता है?
उत्तर- केंद्रीय सिविल सेवा के अधिकारी

4.  हाल ही में किसने अभ्यास एनसीसी योगदान शुरू किया है ?
उत्तर- राष्ट्रीय कैडेट कोर

5. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार 19 वें एशियाई खेलों का शुभंकर निम्न में से कौन है?
उत्तर- कोंगकोंग
पहले एशियाई खेलों का आयोजन 1951 में नई दिल्ली में हुआ था

6. हाल ही में आईडब्ल्यूएफ (IWF) ने डोपिंग आरोप लगने के कारण थाई एमेच्योर वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन पर कितने वर्ष का प्रतिबंध लगाया है?
उत्तर- 3 वर्ष

7. हाल ही में टाटा एआईए (AIA) लाइफ इंश्योरेंस ने अपने ग्राहकों को कितने लाख का अतिरिक्त कवर देने की घोषणा की है?
उत्तर- 5 लाख

8. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस पूर्व टेस्ट स्पिनर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?
उत्तर- स्टीफन ओकीफी

10. हाल ही में महावीर जयंती 2020 कब मनाया गया हैं?
उत्तर- 6 अप्रैल

11. हाल ही में किस देश ने लेवल- 4 अलर्ट जारी करते हुए भारत में फंसे यात्रियों को निकालना शुरु कर दिया है?
उत्तर- अमेरिका

12. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन संजीवनी के तहत किस देश को 6.2 मिलियन टन आवश्यक दवाएं मुहैया करवाई ?
उत्तर- मालदीव

No comments:

Post a Comment