19-20 June 2020 Current Affairs in Hindi | Top Current Affairs Questions and Answers

19-20 June 2020 Current Affairs in Hindi


1. अमेरिका के हॉकेंसिन शहर में किस भगवान की 25 फीट लंबी प्रतिमा को स्थापित किया गया है?
A. साईं बाबा
B. हनुमान जी
C. शंकर जी
D. विष्णु जी

उत्तर- हनुमान जी

------- अमेरिका के हॉकेंसिन शहर में हनुमान जी भगवान की 25 फीट लंबी प्रतिमा को स्थापित किया गया है
------- इस प्रतिमा को भारत में बनाया गया और जहाज के द्व्रार अमेरिका भेजा गया है
------- इस प्रतिमा  लगात 1 लाख डॉलर के आसपास आयी है




2. किस राज्य सरकार द्वारा SAUNI योजना लागू की गयी है ?
A. मध्यप्रदेश
B. गुजरात
C. राजस्थान
D. उत्तर प्रदेश

उत्तर- गुजरात 

------- गुजरात  राज्य सरकार द्वारा SAUNI योजना लागू की गयी है
------- इस योजना का मुख्य उद्देश्य सौराष्ट्र के 115 बांधों को नर्मदा के पानी से भरना है
------- इस पानी का उपयोग उपयोग सौराष्ट्र के 737 गांवों और 31 शहरों में पीने और सिंचाई के रूप में होगा



3. एशियाई पैरालम्पिक समिति (APC) द्वारा चौथे एशियाई युवा पैरा गेम्स 2021 को किस जगह आयोजित किया जायेगा?
A. ऑस्‍ट्रेलिया
B. अमेरिका
C. बहरीन
D. दक्षिण अफ्रीका

उत्तर- बहरीन

------- एशियाई पैरालम्पिक समिति (APC) द्वारा चौथे एशियाई युवा पैरा गेम्स 2021 को बहरीन में आयोजित किया जायेगा
------- इस गेम में युवा पैरा गेम्स 2021 में 20 साल से कम उम्र के लगभग 800 खिलाड़ियों के भाग ले सकते है
------- इसमें 9 खेलों को जगह दी गयी उनमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, पावरलिफ्टिंग, तैराकी और टेबल टेनिस भी शामिल हैं




4. अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाली पहली सिख महिला कौन बनी है ?
A. अनमोल नारंग
B. सत्यदेव सिंह
C. मानसी देवी
D. इनमे से कोई नहीं

उत्तर- अनमोल नारंग

------- वह लगभग 1100 कैडेटों में से है
------- जिन्होंने न्यूयॉर्क के प्रीमियर संस्थान के कैंपस में 2nd लेफ्टिनेंट की रैंक के साथ स्नातक किया था




5. उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय सेना के शहीद परिवारों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को बढाकर कितना कर दिया है?
A. 10 लाख रुपये
B. 20 लाख रुपये
C. 30 लाख रुपये
D. 50 लाख रुपये

उत्तर- 50 लाख रुपये

------- उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय सेना के शहीद परिवारों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को बढाकर 2 गुना करते हुए 50 लाख रुपये कर दिया है
------- योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक को सर्वसम्मति से मंजूरी कर लिया है



6. आईएमडी वर्ल्ड कॉम्पिटीटिवनेस रैंकिंग 2020 में भारत का स्थान क्या है?
A. 10वें
B. 24वें
C. 43वें
D. 55वें

उत्तर- 43वें

------- आईएमडी वर्ल्ड कॉम्पिटीटिवनेस रैंकिंग 2020 में भारत का स्थान 43वें है




7. किस टेलीकॉम कंपनी ने शिक्षा क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी लट्टू किड्स की 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी ली है?
A. रिलायंस जियो
B. भारती एयरटेल
C. वोडाफोन
D. आईडिया

उत्तर- भारती एयरटेल

------- भारती एयरटेल टेलीकॉम कंपनी ने शिक्षा क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी लट्टू किड्स की 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी ली है
------- लट्टू किड्स कंपनी बच्चों के लिए डिजिटल एजुकेशन का काम करती है




8. 19 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया गया है?
A. विश्व एथनिक दिवस
B. विश्व सिकल सेल दिवस
C. दोनों
D. इनमे से कोई नहीं

उत्तर- दोनों

------- 19 जून को विश्वभर में विश्व एथनिक दिवस (World Ethnic Day) दिवस मनाया गया है
------- विश्व एथनिक दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व संस्कृति का संरक्षण और सुरक्षित रखना




9. प्राइवेट सेक्‍टर के लक्ष्मी विलास बैंक ने किसके साथ विलय के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है?
A. मतुल्ड फाइनेंस
B. इंडियाबुल्स हाउसिंग
C. कारपोरेशन बैंक
D. बैंक ऑफ़ बड़ोदा

उत्तर- इंडियाबुल्स हाउसिंग

------- प्राइवेट सेक्‍टर के लक्ष्मी विलास बैंक ने इंडियाबुल्स हाउसिंग साथ विलय के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है




10. किस बैंक ने सैलरी खाता ग्राहकों के लिए ऑनलाइन ओवर ड्राफ्ट इंस्टा फ्लेक्सीकैश सुविधा शुरू किया है?
A. UBI बैंक 
B. YES बैंक 
C. SBI बैंक 
D. ICICI बैंक 

उत्तर- ICICI बैंक 


------- ICICI बैंक ने सैलरी खाता ग्राहकों के लिए ऑनलाइन ओवर ड्राफ्ट इंस्टा फ्लेक्सीकैश सुविधा शुरू किया है
------- ICICI बैंक इंस्टा फ्लेक्सीकैश की सुविधा सिर्फ सैलरी अकाउंट ग्राहकों के लिए है
------- यदि किसी का सैलरी अकाउंट ICICI बैंक में है तो इस इंस्टा फ्लेक्सी कैश ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ उठा सकता हैं





11. शारजाह ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप किसने जीता है?
A. शखरियार मामेदिरोव
B. कासिमदज़ानोव
C. पेंताला हरिकृष्ण
D. रैडोस्लाव वोज्टज़ेक

उत्तर- शखरियार मामेदिरोव


------- शारजाह ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप शखरियार मामेदिरोव ने जीता है
------- शखरियार मामेदिरोव अज़रबैजान के ग्रैंडमास्टर हैं




12. विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस कब मनाया गया है?
A. 21 जून
B. 20 जून
C. 19 जून
D. 18 जून

उत्तर- 19 जून

------- world sickle cell awareness day दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा में वर्ष 2008 में घोषणा की थी
------- सिकल सेल रोग क्‍या होता है?- सिकल सेल रोग या सिकल सेल एनीमिया लाल रक्त कोशिकाओं की एक प्रमुख वंशानुगत असामान्यता है
------- इससे एनीमिया या कहें तो खून की कमी हो जाती है




13. क्लब नेपोली ने कौन सी बार इटली के फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा इटेलियन कप जीत लिया है?
A. दूसरी बार
B. चौथी बार
C. छठी बार
D. नौवी बार

उत्तर- छठी बार

------- क्लब नेपोली ने छठी बार इटली के फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा इटेलियन कप जीत लिया है
------- क्लब नेपोली ने फाइनल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम युवेंटस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर ------- ख़िताब पर अपना नाम किया




14. किस राज्य ने ‘कर्मभूमि’ नौकरी पोर्टल लॉन्च किया है?
A. पश्चिम बंगाल
B. आंध्र प्रदेश
C. तमिलनाडु
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर- पश्चिम बंगाल 

------- पश्चिम बंगाल राज्य ने ‘कर्मभूमि’ नौकरी पोर्टल लॉन्च किया है
------- पश्चिम बंगाल सरकार ने COVID – 19 महामारी के कारण लॉन्च किया है




Important Link⇨
14 जून 2020 करेंट अफेयर्स
15 जून 2020 करेंट अफेयर्स
16 जून 2020 करेंट अफेयर्स
17 जून 2020 करेंट अफेयर्स
18 जून 2020 करेंट अफेयर्स