25 June 2020 Current Affairs in Hindi | Top Current Affairs Questions and Answers

25 June 2020 Current Affairs in Hindi


1. किस देश ने Covid वार्न ऐप लॉन्च किया है?
A. चीन
B. जर्मनी
C. इटली
D. फ्रांस 

उत्तर- जर्मनी

----- किसी भी लोगों को कोविड-19 सकारात्मक होने पर चेतावनी जारी करती है

Germany (जर्मनी)
Country in Europe
Capital: Berlin
Currency: Euro





2. 23 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया गया है?
A. अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस
B. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
C. अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस
D. अंतरराष्ट्रीय विज्ञान दिवस

उत्तर- अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस

----- 23 जून को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस मनाया जाता है
----- अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस का मुख्य उद्देश्य विधवाओं की स्थिति में सुधार लाना है

जून
5 जून: विश्व पर्यावरण दिवस
21 जून: विश्व योग दिवस




3. किसे BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A. विक्रम पावह
B. दीपक मित्तल
C. संतोष झा
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर- विक्रम पावह

----- जर्मनी की कार विनिर्माता कंपनी BMW है 

BMW: Bayerische Motoren Werke 
Headquarters: Munich, Germany
Founded: 7 March 1916, Munich, Germany
Founders: Karl Rapp




4. किसने प्रवासी मजदूरों के लिए जॉब प्लेटफार्म पैनल का गठन किया है?
A. नीति आयोग
B. केंद्र सरकार
C. रक्षा मात्रालय
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर- नीति आयोग

NITI Aayog (नीति आयोग)
Formed: 1 January 2015
Jurisdiction: Government of India
Headquarters: New Delhi
Chairperson: Narendra Modi





5. कोरोना संकट से निपटने के लिए फ्रांस ने भारत को कितनी रकम देने का समझौते पर सिग्‍नेचर किया है?
A. 200 मिलियन यूरो
B. 250 मिलियन यूरो
C. 180 मिलियन यूरो
D. 100 मिलियन यूरो

उत्तर- 200 मिलियन यूरो

200 मिलियन यूरो (20 करोड़ यूरो = 1713 करोड़ रुपए)

France (फ़्रांस)
Country in Europe
Capital: Paris
President: Emmanuel Macron




6. हाल ही में जर्मन बुक ट्रेड 2020 का शांति पुरस्‍कार किस भारतीय को मिला है?
A. कैलाश सत्यार्थी
B. अमर्त्य सेन
C. वी एस नायपॉल
D. उपरोक्‍त सभी

उत्तर- अमर्त्य सेन

----- अमर्त्य सेन एक अर्थशास्त्री, प्रोफेसर और नोबेल प्राइज विजेता है
----- जर्मन बुक ट्रेड पुरस्‍कार 1950 से हर साल दिया जाता है
----- जर्मन बुक ट्रेड पुरस्‍कार का उद्देश्‍य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है जिन्होंने साहित्य, विज्ञान और कला के क्षेत्र में अपनी गतिविधियों के माध्यम से शांति के विचार को साकार करने में उत्कृष्ट योगदान दिया है

Germany (जर्मनी)
Country in Europe
Capital: Berlin
Currency: Euro





7. किस देश की संसदीय पैनल ने नागरिकता कानून को संशोधित करने का प्रस्ताव को पारित किया है?
A. चीन
B. रूस
C. नेपाल
D. भूटान

उत्तर- नेपाल

Nepal (नेपाल)
Country in South Asia
Capital: Kathmandu
Currency: Nepalese rupee
Prime minister: KP Sharma Oli




8. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस कब मनाया गया है?
A. 21 जून
B. 22 जून
C. 23 जून
D. 24 जून

उत्तर- 23 जून

----- संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा- United Nations Public Service Day
----- संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस विकास कार्यो में लोक सेवा के योगदान करने और समुदाय में लोक सेवा को महत्व देने के लिए मनाया गया है





9. हाल ही में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा किस राज्य में मनाया जाएगा? 
A. कर्नाटक 
B. तमिलनाडु 
C. असम 
D. ओडिशा 

उत्तर- ओडिशा 

----- सुप्रीम कोर्ट ने 2020 में कुछ प्रतिबंधों के साथ ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजित करने की अनुमति दे दिया है

Odisha (ओड़िशा)
Indian state
Capital: Bhubaneswar
Governor: Ganeshi Lal
Chief minister: Naveen Patnaik





10. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप का कौन सा संस्करण लॉन्च किया है?

A. उर्दू संस्करण
B. हिंदी संस्करण
C. अंग्रेजी संस्करण
D. तेलगु संस्करण

उत्तर- हिंदी संस्करण

----- पहले 'नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप' सिर्फ इंग्लिश लेंग्वेज में उपलब्ध था