30 July 2020 Current Affairs in Hindi | Top Current Affairs Questions and Answers



30 July 2020 Current Affairs in Hindi | Top Current Affairs Questions and Answers


30 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs Questions and Answers- डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जाते हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ (Competitive Examinations) के लिए बहुत ही उपयोगी है

30 July 2020 Current Affairs in Hindi | Top Current Affairs Questions and Answers
30 July 2020 Current Affairs in Hindi

30 July 2020 Current Affairs in Hindi

1. संयुक्त राज्य अंतरिक्ष बल का आदर्श वाक्य क्या है ?
A. सेम्पर फोर्टि
B. ओप्रेसो लिबर
C. सेम्पर सुप्रा
D. डी फोर्टि

सेम्पर सुप्रा

= संयुक्त राज्य अंतरिक्ष बल का आदर्श वाक्य सेम्पर सुप्रा है जो ऑलवेज एबव के लिए लैटिन शब्द है




2. 'टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस' के नवनियुक्त एमडी और सीईओ का नाम क्या है?
A. प्रभुराज सिन्हा
B. रजेश लोहानी
C. नवीन ताहिलानी
D. राम मनोहर

उत्तर- नवीन ताहिलानी




3. किस बैंक ने श्रीलंका के साथ चार मिलियन डॉलर की मुद्रा अदला-बदली के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
A. ADB
B. RBI
C. HDFC Bank
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर- RBI




4. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर कितने करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय बन गए है?
A. 3 करोड़ फॉलोअर्स
B. 5 करोड़ फॉलोअर्स
C. 7 करोड़ फॉलोअर्स
D. 10 करोड़ फॉलोअर्स

उत्तर- 7 करोड़ फॉलोअर्स

= विराट कोहली 'क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी और नेमार' के बाद इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं.




5. एसबीआई कार्ड और किसने मिलकर एक नया रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
A. केंद्र सरकार
B. निति आयोग
C. आईआरसीटीसी
D. आईसीआईसीआई बैंक

उत्तर- आईआरसीटीसी




6. 'पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता' किस बैंक के सीईओ और एमडी नियुक्त किये गए हैं?
A. SBI
B. UBI
C. IOB
D. YES

उत्तर- IOB (इंडियन ओवरसीज बैंक)




7. किसे सिंगापुर में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
A. सुरभि गौतम
B. नारायणसामी
C. सफिन हसन
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर- नारायणसामी




8. एक्सॉन (Exxon) को पीछे छोड़कर मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की कौन से नंबर की एनर्जी कंपनी बन गई है?
A. पहले नंबर
B. दुसरे नंबर
C. तीसरे नंबर
D. चौथे नंबर

उत्तर- दुसरे नंबर

= 2020, इस वर्ष रिलायंस के शेयर में अब तक 46 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है




9. 29 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A. विश्व हांथी दिवस
B. विश्व मौर दिवस
C. विश्व बाघ दिवस
D. विश्व नदी दिवस

उत्तर- विश्व बाघ दिवस

= इसका मुख्य उद्देश्य बाघों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है
= विभिन्न देशों में अवैध शिकार एवं वनों के नष्ट होने के वजह से बाघों की संख्या में काफी गिरावट हुई है




10. 27 जुलाई 2020 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है?
A. 81वां
B. 82वां
C. 83वां
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर- 82वां

= केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक 'एपी माहेश्वरी' है




Current Affairs Important Link⇨


No comments:

Post a Comment