31 July 2020 Current Affairs in Hindi | Top Current Affairs Questions and Answers

31 July 2020 Current Affairs in Hindi


1. किसने ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के लिए 'वित्तीय प्रबंधन सूचकांक' जारी किया है?
A. वित्त मंत्रालय 
B. वाणिज्य मंत्रालय
C. ग्रामीण विकास मंत्रालय
D. श्रम और रोजगार मंत्रालय

उत्तर- ग्रामीण विकास मंत्रालय

= ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने और पारदर्शिता में सुधार के उद्देश्य से ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के लिए वित्तीय प्रबंधन सूचकांक जारी किया है। = 'वित्तीय प्रबंधन सूचकांक' का संबंध विकास के उद्देश्य के लिए राज्यों को दिए गए धनराशि का इष्टतम उपयोग से है




2. किसने 'आश्रय' नामक मेडिकल बेड आइसोलेशन सिस्टम की शुरुआत किया है?
A. DIAT
B. NDRF 
C. DRDO
D. CRPF 

उत्तर- DIAT (उन्नत प्रौद्योगिकी के विकास संस्थान)

= DIAT पुणे ने कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों की निरंतर वृद्धि के कारण कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए मेडिकल बेड आइसोलेशन सिस्टम 'आश्रय' विकसित किया है




3. हिचेम मचिची किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है?
A. ट्यूनीशिया
B. आयरलैंड
C. कनाडा
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर- ट्यूनीशिया

= ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस है 
= ट्यूनीशिया की राष्ट्रपति 'कैस सैयद' है 




4. किसने चीन जैसे देशों से कलर टेलीविजन के आयात पर रोक लगा दिया है?
A. सुप्रीमकोर्ट
B. हाईकोर्ट
C. केंद्र सरकार
D. निति आयोग

उत्तर- केंद्र सरकार 

= केंद्र सरकार ने चीन जैसे देशों से कलर टेलीविजन के आयात पर रोक लगा दिया है
= 2019 (पिछले वर्ष) में 5836 करोड़ रुपए के टीवी आए थे
= सरकार ने घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतिबंध लगाया है




5. रूस ने भारत के किस पड़ोसी देश को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी रोक दी है?
A. पाकिस्तान
B. चीन
C. बांग्लादेश
D. म्यांमार

उत्तर- चीन

= रूस ने चीन को S-400 मिसाइल सिस्टम की एक खेप पहले ही सौपी हुई है
= अब दूसरी खेप चीन को मिलनी थी
= इसे ऑपरेट करने की ट्रेनिंग के लिए चीन ने तो अपने सैनिकों को रूस भेज दिया था




6. किसने खेल में नस्लीय भेदभावों के मामले से निपटने के लिए, सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण के लिए क्रिकेट नाम का प्रोजेक्ट लांच किया है ?
A. आस्ट्रेलिया
B. दक्षिण अफ्रीका
C. वेस्टइंडीज
D. न्यूजीलैंड 

उत्तर- दक्षिण अफ्रीका

= क्रिकेट मैच का आयोजन 26 जुलाई 2020 को क्रिकेट 'साउथ अफ्रीका' ने किया था 
= इस क्रिकेट मैच में 30 से अधिक पूर्व क्रिकेटरों और कोचों ने भाग लिया था
= खेल में नस्लीय भेदभावों के मुद्दे को संबोधित करने और ब्लैक लाइव्स मैटर मुहिम को अपना समर्थन प्रदर्शित करने के लिए यह खेल खेला गया था




7. संयुक्त राष्ट्र महासचिव 'एंटोनियो गुटेरेस' ने किस भारतीय कार्यकर्ता को नये सलाहकार समूह के लिए नामित किया है?
A. अर्चना सोरेंग
B. विशाल भारद्वाज
C. स्मृति ठाकुर
D. नरेंद्र मोदी

उत्तर- अर्चना सोरेंग



8. किसने तेज गति से काम करने वाली 'COVID-19' परीक्षण सुविधा का शुभारंभ किया है?
A. स्मृति ईरानी
B. नरेंद्र मोदी
C. अमित शाह
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर- नरेंद्र मोदी

= 'नरेंद्र मोदी' तेज गति से काम करने वाली 'COVID-19' परीक्षण सुविधा का शुभारंभ किया है
= ये तीनो सुविधाएं कोलकाता, नोएडा और मुंबई में 'नेशनल काउंसिल ऑफ इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च' में शुरू किया गया है 




9. हाल ही में 'Dare to Dream 2.0' प्रतियोगिता का शुभारंभ किसने किया है?
A. DRDO
B. रक्षा मंत्रालय
C.भारतीय रेलवे
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर- DRDO

= पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्ध वैज्ञानिक 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम' की 5वीन पुण्यतिथि के अवसर पर को देश के इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है




10. किसने प्रीमियर 'लीग्स गोल्डन बूट फुटबॉल' अवार्ड जीता है?
A. जेमी वर्डी
B. पियरे एमारिक
C. डैनी इंग्स
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर- जेमी वर्डी

= जेमी वर्डी इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले लीसेस्टर सिटी खिलाड़ी बन गए हैं
= पिछले 20 बर्षो में मेरी केन के बाद दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी है




Current Affairs Important Link⇨