आईपीएल 2019-20 जीके क्विज | टी 20 क्रिकेट पर क्विज
01. यूएई दुबई शहर में किसका मुख्यालय स्थित है? -- ICC
02. 2020 में आईपीएल का कौन सा संस्करण आयोजित किया जा रहा है? -- 13th
03. 2020 में सबसे ज्यादा शतक किसने लगाया -- शिखर धवन
04. Dream11 किस तरह की कंपनी है -- ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म
05. Dream11 की ब्रांड एंबेसडर कौन है? -- महेंद्र सिंह धोनी
06. IPL 2019 में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं? -- विराट कोहली
07. IPL 2019 तक सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाड़ी ने लिए थे? -- लसिथ मलिंगा
08. IPL 2020 का मैच कितनी अवधि तक खेला गया -- 19 सितंबर से 10 नवंबर तक
09. IPL 2020 किसने जीता – मुंबई इंडियंस (पांचवी बार)
10. IPL 2020 में 19 में ऑरेंज कैप का खिताब किसने जीता था? -- डेविड वॉर्नर
11. IPL 2020 में सबसे ज्यादा Four किसने लगाया -- शिखर धवन (67)
12. आईपीएल 2019 का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला गया था? -- राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद
13. आईपीएल 2019 की विजेता टीम कौन सी है? -- मुंबई इंडियंस
14. आईपीएल 2019 में ऑरेंज कैप का खिताब किसने जीता था -- डेविड वॉर्नर
15. आईपीएल 2019 में किस खिलाड़ी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन घोषित किया गया था? -- शुभमन
16. आईपीएल 2019 में किस खिलाड़ी को गेम चेंजर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया था? -- राहुल चाहर
17. आईपीएल 2019 में किस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया था? -- जसप्रीत बुमराह
18. आईपीएल 2020 इमर्जिंग प्लेयर कौन था -- देवदत्त पादिक्कल
19. आईपीएल 2020 का आयोजन किस देश में किया गया -- यूएई में
20. आईपीएल 2020 का एंथम क्या था -- आएंगे हम वापस
21. आईपीएल 2020 की प्रायोजक कंपनी dream11 में किस कंपनी को रिप्लेस किया था? -- VIVO
22. आईपीएल 2020 की प्रायोजक कंपनी बनी dream11 को टाइटल स्पॉन्सर कितने रुपए में मिली है? -- 222 करोड रुपए
23. आईपीएल 2020 के एक ईनिंग में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है -- वरुण चक्रवर्ती (केकेआर)
24. आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप किसको मिला है -- केएल राहुल (670 रन)
25. आईपीएल 2020 में कितनी टीम ने हिस्सा लिया -- 8
26. आईपीएल 2020 में पर्पल कैप किसे दिया गया था? -- इमरान ताहिर
27. आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा अधिक शतक किसने लगाया -- एबी डिविलियर्स (5)
28. आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए – ishan kishan (30 sixes)
29. आईपीएल के पहले संस्करण का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला गया था -- डी वी वाय पाटील स्टेडियम
30. आईपीएल में 100 मेंच जीतने वाले पहले कप्तान कौन है? -- महेंद्र सिंह धोनी
31. आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन है -- क्रिस गेल
32. आईपीएल में ऑरेंज कैप किसे दिया जाता है? -- सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को
33. आईपीएल में किस टीम ने सर्वाधिक जीत हासिल की है? -- मुंबई इंडियंस
34. आईपीएल में पर्पल कैप किसे दिया जाता है -- सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को
35. ऑरेंज कैप किसे प्रदान किया जाता है -सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को
36. चेन्नई सुपर किंग टीम के मालिक कौन है? -- एन श्रीनिवास
37. पर्पल कैप आईपीएल 2020 में किसको मिला है -- कागिसो रबाडा (30 विकेट)
38. फ़ाइनल मैच में ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुने गए -- ट्रेंट बोल्ट (3 विकेट)
39. बीसीसीआई की स्थापना कब हुई थी -- 1928 में
40. बीसीसीआई के वर्तमान सेक्रेटरी व President कौन है? -- सौरव गांगुली
41. भारत में आईपीएल को कौन सी संस्था आयोजित करवाती है? – बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India)
42. मुंबई इंडियंस ने इस बार का खिताब जीतकर कितनी बार अपने नाम किया है -- पांचवी बार
43. मुंबई इंडियन टीम के मालिक कौन है? -- मुकेश अंबानी नीता अंबानी
44. मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड IPL 2020 में किसे दिया गया था– Jofra Archar
45. यूएई किस महाद्वीप में स्थित है? -- एशिया
46. यूएई की मुद्रा क्या है -- दिरहम
47. यूएई के राष्ट्रपति कौन है? -- खलीफा बिन जायेद अल नह्यान
48. यूएई दुबई शहर में इसका मुख्यालय स्थित है -- आईसीसी
No comments:
Post a comment