si मात्रक सूची (भौतिक राशियाँ व उनके SI मात्रक)


SI मात्रक सूची (भौतिक राशियाँ व उनके SI मात्रक)

मूल मात्रक- मूल मात्रक वे मात्रक हैं, जो अन्य मात्रकों से स्वतंत्र होते हैं, अर्थात् उनको एक-दूसरे से अथवा आपस में बदला नहीं जा सकता है। उदाहरण के लिए लम्बाई, समय और द्रव्यमान के लिए मीटर, सेकेण्ड और किलोग्राम का प्रयोग किया जाता है।

भौतिक राशियाँ व उनके SI मात्रक

नाम

चिन्ह

मात्रा

मीटर

m

लम्बाई

किलोग्राम

kg

भार

सैकण्ड

s

समय

एम्पीयर

A

विद्युत धारा

कैल्विन

K

ऊष्मगतिकीय तापमान

मोल

mol

पदार्थ की मात्रा

कॅन्डेला

cd

प्रकाशीय तीव्रता


व्युत्पन्न मात्रक- एक अथवा एक से अधिक मूल मात्रकों पर उपयुक्त घातें लगाकर प्राप्त किए गए मात्रकों को व्युत्पन्न मात्रक कहते हैं


1. क्षेत्रफल = लम्बाई × चौड़ाई
• क्षेत्रफल का मात्रक = मीटर × मीटर = मीटर*2

2. आयतन = लम्बाई × चौड़ाई × ऊँचाई
• आयतन का मात्रक = मीटर × मीटर × मीटर = मीटर*3

3. घनत्व = द्रव्यमान/आयतन
• घनत्व का मात्रक = किग्रा/मीटर*3

4. वेग = विस्थापन/समय
• वेग का मात्रक = मीटर/सेकेण्ड

5. चाल = दूरी/समय
• चाल का मात्रक = मीटर/सेकेण्ड

6. त्वरण = वेग परिवर्तन की दर 
• त्वरण का मात्रक = मीटर/सेकेण्ड*2

7. बल = द्रव्यमान × त्वरण
• बल का मात्रक = किग्रा × मीटर/सेकेण्ड*2 = किग्रा–मीटर/सेकेण्ड*2 = न्यूटन

8. कार्य = बल × विस्थापन
• कार्य का मात्रक = न्यूटन × मीटर = किग्रा-मीटर*2/सेकेण्ड2
• कार्य का मात्रक -  जुल 
• 1 जूल = 1 न्यूटन मीटर


9. शक्ति = कार्य/समय
• शक्ति का मात्रक = जूल/सेकेण्ड
• शक्ति का मात्रक - वाट
• 1 वाट = 1 जूल/सेकेण्ड

10. संवेग = द्रव्यमान × वेग
• संवेग का मात्रक =किग्रा-मीटर/सेकेण्ड

11. गतिज ऊर्जा =1/2 द्रव्यमान × वेग2
• गतिज ऊर्जा का मात्रक = किग्रा-मीटर/सेकेण्ड

12. गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा = द्रव्यमान × गुरुत्वीय त्वरण × दूरी
• गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा का मात्रक = किग्रा-मीटर*2/सेकेण्ड*2


1 comment:

Post a Comment