मोहम्मद गज़नी से संबंधित प्रश्न उत्तर | तुर्कों का आक्रमण Question | Previous Year Objective Questions


महमूद गज़नी (Previous Year Objective Questions)

महमूद ग़ज़नवी (971-1030) -- महमूद ग़ज़नवी मध्य अफ़ग़ानिस्तान में केन्द्रित गज़नवी वंश का एक महत्वपूर्ण शासक था जो पूर्वी ईरान भूमि में साम्राज्य विस्तार के लिए जाना जाता है वह तुर्क मूल का था और अपने समकालीन (और बाद के) सल्जूक़ तुर्कों की तरह पूर्व में एक सुन्नी इस्लामी साम्राज्य बनाने में सफल हुआ, उसके द्वारा जीते गए प्रदेशों में आज का पूर्वी ईरान, अफगानिस्तान और संलग्न मध्य-एशिया (सम्मिलिलित रूप से ख़ोरासान), पाकिस्तान और उत्तर-पश्चिम भारत शामिल थे

महमूद का जन्म नवंबर 971 ई की पहली तारीख को हुआ था, उन्होंने काफी अच्छी शिक्षा प्राप्त की थी और अपने पिता के शासनकाल में कई लड़ाइयों में भाग लिया था, सिंहासन पर चढ़ने के बाद, महमूद ने पहले हेरात, बल्ख और बस्ट में अपनी स्थिति को मजबूत किया, और फिर खुरासान पर विजय प्राप्त की

मोहम्मद गज़नी से संबंधित प्रश्न उत्तर | तुर्कों का आक्रमण Question

01. ‘मूर्तिभंजक’ और ‘बुतशिकन’ किस शासक को कहा गया है? -- महमूद गज़नवी


02. ‘शाहनामा’ किस भाषा में लिखी गई पुस्तक है? -- फ़ारसी में

03. ‘शाहनामा’ नामक पुस्तक की रचना किसने की थी? -- फ़िरदौसी ने

04. अपने पिता के काल में मोहम्मद गजनी किस का शासक था? -- खुरासान

05. अलप्तगीन की मृत्यु के पश्चात् कौन गद्दी पर बैठा? -- सुबुक्तगीन

06. अलफ़तगीन का गुलाम तथा दमाद कौन था? -- सुबुक्तगीन

07. अलबरूनी कौन था? -- वे प्रसिद्ध इतिहासविद्, गणितज्ञ, भूगोलवेत्ता, खगोल एवं दर्शनशास्त्र के ज्ञाता थे, जो भारत-आक्रमण के समय महमूद ग़ज़नवी के साथ भारत आये थे

08. गज़नवी राजवंश की स्थापना किसने की थी? --  सुबुक्तगीन ने

09. ग़ज़नी कहाँ स्थित है? -- अफगानिस्तान में

10. गजनी के सुल्तान महमूद गजनवी ने भारत पर कितने आक्रमण किए? -- सत्रह

11. गजनी सम्राट के स्थापक कौन था? – अलफ़तगीन नामक तुर्क सरदार


12. किस वंश का राज्य आधुनिक उत्तर प्रदेश में था? -- गहड़वाल वंश

13. भारत आक्रमण के समय महमूद गज़नवी के साथ कौन-कौन विद्वान भारत आये थे?अलबरूनी, उतबी, वैहाकी, फिरदौसी

14. महमद गजनवी द्वारा किये गये भारत पर आक्रमण में सर्वाधिक प्रसिद्ध कौन सा आक्रमण है? --सोमनाथ के मन्दिर पर किया गया आक्रमण

15. महमूद गज़नवी का दरबारी कवि कौन था? -- अलबरूनी, फ़िरदौसी

16. महमूद गज़नवी का भारतीय आक्रमण का वास्तविक उद्देश्य क्या था? -- धन की प्राप्ति

17. महमूद गजनवी का शासन काल क्या था?? -- सन् 998 से 1050 ई.

18. महमूद गज़नवी की मृत्यु कब हुई? -- 1030 ई० में

19. महमूद गजनवी को जबुली का महमूद क्यों कहा जाता है? -- उसकी माता जबुलिस्तान की थी

20. महमूद गजनवी को यमीन-उद-दौला तथा यमीन-उल-मिल्लाह की किसने विभूषित किया था? -- बगदाद के खलीफा अलकादिर बिल्लाह ने महभर उनमें मान्यता प्रदान करते हुए उपाधियों से विभूषित किया था

21. महमूद ग़ज़नवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था? -- सत्रह बार


22. महमूद गजनवी ने सर्वप्रथम किस हिन्दुशाही शासक पर आक्रमण किया? -- 

23. महमूद गज़नवी ने सोमनाथ के मन्दिर पर कब आक्रमण किया था? -- 1026 ई० में

24. महमूद गज़नवी ने सोमनाथ के मन्दिर पर क्यों आक्रमण किया था? -- सोमनाथ के मन्दिर में रखे- अपार धन को लटने के लिए

25. महमूद गजनवी ने सोमनाथ पर आक्रमण कब किया? -- सन् 1025ई.

26. मुहम्मद गौर का मुल नाम क्या था? -- मुइजुद्दीन मुहम्मद-बिन-साम

27. मुहम्मद गौर ने भारत पर आक्रमण के क्रम में सर्वप्रथम आक्रमण किस प्रदेश पर किया? -- मुलतान

28. मोहम्मद गजनवी किसका पुत्र था? -- सुबुक्तगीन

29. मोहम्मद गजनवी के पहले आक्रमण में कौन विजय हुआ था? -- मोहम्मद गजनवी

30. मोहम्मद गजनवी ने अंतिम भारतीय आक्रमण कब किया था, और यह युद्ध किसके विरुद्ध था? -- 1027 ईस्वी, जाटो

31. मोहम्मद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था? -- 17 बार


32. मोहम्मद गजनवी ने भारत पर पहला आक्रमण कब किया था? -- 1001

33. मोहम्मद गजनी का पहला आक्रमण किसके विरुद्ध था? -- जयपाल

34. मोहम्मद गजनी का मृत्यु कब हुआ था? -- 1030 ईस्वी

35. रीख-ए-सुबुक्तगीन’ पुस्तक निम्न में से किसने लिखी? -- बैहानी

36. सुबुक्तगीन की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन हुआ? -- उसका पुत्र महमूद गज़नवी

37. सुबुक्तगीन कौन था? -- अल्पतगीन का दामाद

38. सुबुक्तगीन ने कब ग़ज़नी पर अपना अधिकार किया था? -- 977 ई० में

39. सुल्तान की उपाधि धारण करनेवाला पहला तुर्क शासक कौन था? -- महमूद गज़नवी

40. सोमनाथ का मन्दिर कहाँ स्थित है? -- गुजरात के काठियावाड़ जिले में समुद्री तट पर

41. सोमनाथ मंदिर लूट कर ले जाने के क्रम में मोहम्मद पर ---------- ने आक्रमण किया था और कुछ संपत्ति लूट ली थी? -- जाटो ने

42. हिन्दुशाही-वंश के किस राजा के विरुद्ध सुबुक्तगीन ने संघर्ष में भाग लिया था? – जयपाल

1 comment:

Nitesh kumar sharma said...

प्रश्न नंबर 22 का उत्तर जयपाल होगा

Post a Comment