13 November 2020 Current Affairs in Hindi (Today Current Affairs GK)


13 November 2020 Current Affairs in Hindi (Today Current Affairs GK) 

01. किस बैंक ने 'रमेश लक्ष्मीनारायण' को अपना अगला मुख्य सूचना अधिकारी (Chief Information Officer) नियुक्त किया है?
A. केनरा बैंक
B. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
C. HDFC बैंक 
D. उज्जवल फाइनेंस बैंक

उत्तर- HDFC बैंक 



02. किसने डीआरडीओ भवन के परिसर में स्थापित एंटी सैटेलाइट मिसाइल का अनावरण किया है?
A. नरेंद्र मोदी
B. राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री)
C. नरेंद्र सिंह
D. रामनाथ कोविंद

उत्तर- राजनाथ सिंह



03. देश में चार पहिया वाहनों के लिए फास्टतटैग कब से अनिवार्य कर दिया गया है?
A. 1 जनवरी, 2021
B. 31 दिसंबर 2020
C. 1 मार्च , 2021
D. d.15 दिसंबर , 2020

उत्तर- 1 जनवरी, 2021

• फास्टैग क्या है -- टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होनेवाली परेशानियों का हल निकालने के लिए राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में सबसे पहले साल 2014 में शुरू की गई थी. जिसे धीरे-धीरे पूरे देश के टोल प्लाजाओं पर लागू किया जा रहा है. फास्टैग सिस्टम की मदद से आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी. फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रूके अपना टोल प्लाजा टैक्स दें सकेंगे. आपको बस अपने वाहन पर फास्टैग लगाना होगा. आप ये टैग किसी आधिकारिक टैग जारीकर्ता या सहभागिता बैंक से खरीद सकते हैं



04. कौन से वे अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन 'शहरी गतिशीलता के उभरते रुझान' का उद्घाटन किया गया है?
A. 5वें
B. 7वें
C. 13वें
D. 21वें

उत्तर- 13वें 

• 13वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन “शहरी गतिशीलता के उभरते रुझान” का उद्घाटन किया गया है
• इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा कोविड-19 महामारी के बाद आने वाले समय में भारत की शहरी गतिशीलता में एक व्यावहारिक परिवर्तन के सामने आने की संभावना है



05. पुरुषोत्तम लक्ष्मण देशपांडे  को गूगल द्वारा डूडल के साथ से चिह्नित किया गया है, वह किस क्षेत्र से जुड़े थे?
A. फिल्म निर्माता 
B. पत्रकार 
C. मराठी लेखक
D. साहित्यकार

उत्तर- मराठी लेखक

• लक्ष्मण देशपांडे एक कुशल फिल्म और मंच अभिनेता लेखक पटकथा लेखक संगीतकार और गायक भी थे
• उनकी 101 वीं जयंती को सम्मानित करने के लिए एक गूगल डूडल के साथ चिह्नित किया गया है
• उन्हें महाराष्ट्र के प्यारे व्यक्तित्व के रूप में भी जाना जाता था



06. उदयम योजना किस मंत्रालय के अंतर्गत आती है ?
A. वित्त मंत्रालय
B. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
C. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
D. जनजाति मामलो के मंत्रालय

उत्तर- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय

• भारत सरकार ने घोषणा की कि 11 लाख से अधिक एमएसएमई ने उदयम पंजीकरण की नई ऑनलाइन प्रणाली पर पंजीकरण किया है। यह 1 जुलाई 2020 को सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए उद्यमों के वर्गीकरण और पंजीकरण की एक नई प्रक्रिया है। यह पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन, पेपरलेस है और स्व-घोषणा पर आधारित है। सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों के पंजीकरण के लिए कोई दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है



07. कोविड-19 से सुदर्शन रतन का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से जुड़े थे?
A. फिल्म निर्माता और निर्देशक
B. चित्रकार
C. संगीतकार
D. फैशन डिजाइनर

उत्तर- फिल्म निर्माता और निर्देशक

• सुदर्शन ने 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘हाहाकार’ की कहानी लिखी थी
• माधुरी दीक्षित और शेखर सुमन स्टारर ‘मानव हत्या’ (1986) जैसी फिल्मों के निर्माता और निर्देशक सुदर्शन रतन काफी समय से बीमार थे



08. 1810.56 करोड़ रुपये के निवेश से 210 मेगावाट की लुहरी स्टेज- 1 हाइड्रो पावर परियोजना हिमाचल प्रदेश के शिमला में किस नदी पर बनाया जायेगा?
A. सतलुज
B. नर्मदा
C. ब्रह्मपुत्र
D. गंगा

उत्तर- सतलुज



09. उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (PLI) योजना किस मंत्रालय के अंतर्गत आती है?
A. रक्षा मंत्रालय
B. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology)
C. जनजातीय मामलो के मंत्रालय 
D. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय

उत्तर- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology)



10. 6G एक्स पेरिमेंटल सैटेलाइट लांच करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है?
A. भारत
B. चीन
C. ऑस्ट्रेसलिया
D. जापान

उत्तर- चीन

• इस वक्ता जब भारत में 5जी लांच होने में काफी लंबा वक्ता है, तब चीन 6जी पर एक्सइपेरिमेंट कर रहा है
• यह एक्सापेरिमेंटल सैटेलाइट है, कि क्याफ स्पेास (अंतरिक्ष) में भी 6जी के जरिए इंटरनेट पहुंचाया जा सकता है और 6जी की फ्रि क्वेंनसी अंतरिक्ष में कैसे रिएक्टि करती है 


No comments:

Post a Comment