15 Novmber 2020 Current Affairs in Hindi (Today Current Affairs GK)


15 Novmber 2020 Current Affairs in Hindi (Today Current Affairs GK)

01. पहली बार महिला टी-20 चैलेंज का खिताब अपने नाम किस टीम ने किया है?
A. तमिलनाडु
B. ट्रेलब्लेजर्स (कप्ता0न - स्मृति मंधाना)
C. सुपरनोवाज
D. वेलोसिटी

उत्तर- ट्रेलब्लेजर्स (कप्ताान - स्मृति मंधाना)

• चैंपियन सुपरनोवाज (Supernovas) को 16 रन से हराकर महिला टी20 चैलेंज का खिताब जीता
• कप्तायन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की टीम ट्रेलब्लेजर्स ने पहली बार ये खिताब अपने नाम किया है
• 4 से 9 नवंबर तक शारजाह में तीसरे महिला टी20 चैलेंज का आयोजन हुआ 
• ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड - स्मृति मंधाना को मिला



02. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौन से आसियान भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता (CO-PRESIDENT) की है?
A. 12वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन
B. 15वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन
C. 17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन
D. 25वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन

उत्तर- 17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन



03. किस राज्य सरकार ने कोरोना मरीजो की मुफ्त ट्रांसपोर्टेशन के लिए 'जीवन सेवा' एप्प लांच किया है?
A. केरल सरकार
B. गुजरात सरकार
C. महाराष्ट्र सरकार
D. दिल्ली सरकार

उत्तर- दिल्ली सरकार

• दिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजो की मुफ्त ट्रांसपोर्टशन के लिए 'जीवन सेवा' एप्प लांच किया है
• इस एप्प के माध्यम से कोरोना मरीजो को अस्पतालों तक सुरक्षित पहुचाने में मदद करेगी
• कोरोना के कम गंभीर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग किया जाएगा


04. खुफिया जानकारी जुटाने के लिए भारतीय नौसेना ने मुंबई के मझगांव डॉक में कौन सी वी स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘वागीर’ लॉन्च की है?
A. दूसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी
B. तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी
C. चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी
D. पांचवी स्कॉर्पीन पनडुब्बी

उत्तर- पांचवी स्कॉर्पीन पनडुब्बी

• भारतीय नौसेना ने मुंबई के मझगांव डॉक में पांचवी स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘वागीर’ लॉन्च की है
• यह स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘वागीर’ एंटी-सरफेस वारफेयर, माइन बिछाने, खुफिया जानकारी जुटाने और क्षेत्र की निगरानी जैसे मिशन को अंजाम देने में सक्षम है



05. 2020 में भारतीय खगोलविदों ने निया का सबसे बड़ा ऑप्टिकल टेलीस्कोप 'थर्टी मीटर टेलीस्कोप प्रोजेक्ट' पर किस के साथ सहयोग किया है?
A.प्रो एंड्रिया गेज़ (भौतिकी नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर)
B.जयंत नारलिकर
C.जयेष्ट देवा
D.गोविंद स्वरुप

उत्तर- प्रो एंड्रिया गेज़ (भौतिकी नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर)



• माउना कीआ, हवाई मे स्थापित होने जा रहा दुनिया का सबसे बड़ा ऑप्टिकल टेलीस्कोप है
• इसका नाम तीस मीटर टेलीस्कोप यानी टीएमटी रखा गया है
• यह स्पष्ट तस्वीरों को लेने के लिए अल्ट्रावायलट इमेज को मिड-इंफ्रारेड वेवलैंथ की मदद से खिंचेगा
• इसके निर्माण में 54 अरब रुपए खर्च होने का अनुमान है
• टीएमटी 13 अरब प्रकाश वर्ष दूर स्थित आकाशीय पिंडो की तस्वीर ले सकने में सक्षम होगा 
• कहा जा रहा की टीएमटी 2021 तक अध्ययन करना शुरु कर देगा



06. किस बैंक ने सबसे पहले नेशनल कॉमन मोबिलिटी डेबिट (NCMC) कार्ड लॉन्च किया है?
A.भारतीय स्टेट बैंक
B.कर्नाटक बैंक
C.पंजाब नेशनल बैंक
D.यस बैंक

उत्तर- कर्नाटक बैंक

• NCMC कार्ड, एक अंतर-ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट कार्ड कर्नाटक बैंक लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया है
• यह बैंक का पहला संपर्क-रहित डेबिट रूपे कार्ड है
• यह एक उपयोगकर्ता के अनुकूल कार्ड है और इसे विभिन्न लाभों के साथ वन नेशन वन कार्ड कहा जा सकता है



07. IPL 2020 फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड किसे मिला है?
A. रोहित शर्मा
B. ईशान किशन
C. ट्रेंट बोल्ट 
D. महेंद्र सिंह धोनी

उत्तर- ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस)

• ट्रेंट बोल्ट को प्राइज मनी पांच लाख रुपया मिला
• गेमचेंजर ऑफ द मैच (एक लाख रुपए) - रोहित शर्मा
• सुपरस्ट्राइकर ऑफ द मैच (एक लाख रुपए) - ईशान किशन.
• लेट्स क्रैक इट सिक्स (एक लाख) - रोहित शर्मा
• पावर प्लेयर ऑफ द मैच (एक लाख) - ट्रेंट बोल्ट
• मैन ऑफ द मैच (पांच लाख) - ट्रेंट बोल्ट



08. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का कोषाध्यक्ष किसे चुना गया है ?
A. रोहन जेटली
B. पवन गुलाटी
C. राहुल सचदेवा
D. शशि खन्ना

उत्तर- शशि खन्ना



09. 73 वर्ष की उम्र में किस राज्य  के पूर्व मुख्यमंत्री संचमान लिम्बू का निधन 8 नवंबर 2020 को हो गया है?
A. मणिपुर
B. मेघालय
C. उत्तलर प्रदेश
D. सिक्किम

उत्तर- सिक्किम

• वह सिक्किम के चौथे सीएम रह चुके थे 
• वह 2 जून से 12 दिसंबर 1994 तक सीएम रहे 



10. मछली पकड़ने वाले समुदाय की आजीविका में सुधार करने के लिए पर्यावरणीय कार्यक्रम ‘परिवर्तनम’ किस राज्य में शुरू किया गया है?
A. तमिलनाडु
B. आंध्र प्रदेश
C. केरल
D. कर्नाटक

उत्तर- केरल

• परिवर्तनम’ एक पर्यावरणीय कार्यक्रम है 
• इस योजना का मुख्य उद्देश्य समुद्र तट के किनारे युवाओं के आजीविका कौशल में सुधार करना है 
• और मछुआरा समुदाय के सामाजिक-आर्थिक उत्थान को सक्षम बनाना है 
 

No comments:

Post a Comment