Latest और Important ब्रांड एम्बेसडर (Brand Promoter) List in Hindi - 2022


ब्रांड एम्बेसडर (Brand Promoter) किसे कहते हैं? 
कम्पनीयो को अपना प्रॉडक्ट या सेवा को दुसरो से अच्छा बताने के लिए किसी ऐसे चेहरे की जरूरत पड़ती हें जो आम लोगो के बीच लोकप्रीय हो, उनकी छवि लोगो के बीच अच्छी हो, लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हो तथा उस व्यक्ति के बातो पर लोग भोरोसा करते हो उस व्यक्ति को कम्पनीयो द्वारा ब्रांड एम्बेसडर (Brand Promoter) के रूप में चुनती हैं ताकि कम्पनीयो के प्रोडक्ट अधिक से अधिक लोगो के बीच बिक सके और कम्पनीयो को अधिक से अधिक प्रॉफिट हो, उसे ही ब्रांड एम्बेसडर या Brand Promoter कहते हैं


latest ब्रांड एम्बेसडर (Brand Promoter) List in Hindi - 2022

01. 50 Year of Arunachal Predesh के ब्रांड एंबेसडर कौन बना है? 
उत्तर- संजय दत्त

02. My 11 Circle के ब्रांड एंबेसडर कौन बना है? 
उत्तर- सुभम गिल & ऋतुराज

03. Pharm Easy के ब्रांड एंबेसडर कौन बना है? 
उत्तर- अमीर खान

04. Ranew Buy के के ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं? 
उत्तर- राजकुमार राव

05. Upgrad के ब्रांड एंबेसडर कौन बना है? 
उत्तर- अमिताब बच्चन


06. आंध्र प्रदेश राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं? 
उत्तर- पीवी सिंधु

07. उत्तराखंड राज्य के ब्रांड एंबेसडर कौन बना है? 
उत्तर- ऋषभ पंत

08. उत्तराखंड राज्य सरकार ने किसे महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाया है? उत्तर- वंदना कटारिया जी को

09. एक जिला एक उत्पाद के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बनी है? 
उत्तर- कंगना रोनत

10. एडिडास के ब्रांड मिस्टर कौन बनी हैं? 
उत्तर- मनिका बत्रा


11. केरल राज्य के ब्रांड एंबेसडर (साहसिक पर्यटन) कौन हैं? 
उत्तर- पीआर श्रीजेश

12. खादी एवं बिहार हस्तक्षेप के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं? 
उत्तर- मनोज तिवारी

13. गेमिंग एप A23 के ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं? 
उत्तर- शाहरुख खान

14. गेम्स 24*7 के ब्रांड एंबेसडर कौन है? 
उत्तर- ऋतिक रोशन

15. जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं? 
उत्तर- सना दुआ


16. नई वैश्विक शांति राजदूत 2022 के ब्रांड एंबेसडर कौन बना है? 
उत्तर- बबीता सिंह

17. पश्चिम बंगाल राज्य के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं? 
उत्तर- बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान

18. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हरियाणा राज्य के ब्रांड एंबेसडर कौन बना है? 
उत्तर- तनिष्का कोटिया (Tanishka Kotia) और उनकी बहन रिद्धिका कोटिया (Riddhika Kotia)

19. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं? 
उत्तर- क्रिकेटर शैफाली वर्मा (Shafali Verma)

20. भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एंबेसडर कौन बनी हैं? 
उत्तर- विद्या बालन

21. मणिका बात्रा किस खेल से संबंधित है? 
उत्तर- टेबल टेनिस (Delhi से हैं)

22. महिला होकी टीम के ब्रांड एंबेसडर कौन बनी है? 
उत्तर- वंदना कटारिया


23. मैरी कॉम किस खेल से संबंधित है? 
उत्तर- मुक्केबाजी (Manipur राज्य से हैं)

24. राजस्थान राज्य के ब्रांड एंबेसडर (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान) कौन हैं? 
उत्तर- अवनि लेखरा

25. राज्य-स्वामित्व के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं? 
उत्तर- क्रिकेटर शैफाली वर्मा (Shafali Verma)

26. लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं? 
उत्तर- कूझस ऐंगमो

27. शक्ति अभियान के के ब्रांड एंबेसडर कौन बनी हैं? 
उत्तर- मैरी कॉम (वैश्विक फार्मा प्रमुख ल्यूपिन लिमिटेड - ल्यूपिन)

No comments:

Post a Comment