सी-प्लेन के बारे में (Seaplane Aircraft)





सी-प्लेन के बारे में (Seaplane Aircraft)

सी-प्लेन सेवा क्या है?
सी-प्लेन सेवा शिपिंग मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एयरलाइन सेवा है, जोकि साबरमती रिवरफ्रंट से स्टेचू और यूनिटी के बीच राष्ट्रीय एकता दिवस के दिन से शुरू हो रही है



सी-प्लेन सेवा के लांच की जानकारी (Launched Details)
• नाम -- सी-प्लेन सेवा
• लांच -- अक्टूबर, 2020
• शुरुआत -- सरकार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर
• शुरू किया गया -- शिपिंग मंत्रालय द्वारा
• कहां पर शुरू होगी -- गुजरात में
• संचालन -- स्पाइस शटल कंपनी द्वारा
• कुल किराया (Price) -- 3000 रूपये (दोनों तरफ का)
• संबंधित योजना -- उड़ान योजना
• क्षमता (Capacity) -- 15 सीटर
• गति (Speed) -- 104 knots


सी-प्लेन सेवा की सभी विशेषताएं (Features and Benefits)

• सी-प्लेन की मांग पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा होती है

• लोकप्रिय सी-प्लेन हवाई यात्रा परिवहन के मुख्य एवं सुरक्षित साधन है

• सी-प्लेन का निर्माण मालदीव में हुआ है

• सी-प्लेन की शुरुआत होने से पहले इसका नागपुर, गुवाहाटी एवं मुंबई में ट्रायल भी हुआ है, पहले भूमि परिक्षण नागपुर एवं गुवाहाटी में हुआ है

• सी-प्लेन में पानी में उतरकर टेकऑफ करने की क्षमता होती है, इसलिए यह सेवा ऐसे स्थान पर आसानी से पहुँच सकती है जहां पर लैंडिंग के लिए रनवे नहीं है, यहां तक कि ये विमान न सिर्फ पानी में बल्कि बजरी एवं घास में भी उतर सकते हैं

• सी-प्लेन सेवा का संचालन करने वाली स्पाइस शटल कंपनी है, जोकि स्पाइसजेट की पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी है
• ये विमान की लैंडिंग कही पर भी हो सकती हैं इसलिए इससे बड़े बड़े हवाई अड्डे या रनवे के निर्माण का खर्च बचेगा. और भारत में स्थित दूरदराज के इलाकें जहां पर रनवे एवं 



सी-प्लेन से प्रश्न (Seaplane Aircraft)

1. सी- प्लेन की खास बात क्या है?
उत्तर- यह रनवे पर ही नहीं बल्कि जल मार्ग, बजरी, घास झील, बांध आदि पर भी लैंडिंग कर सकती है

2. सी-प्लेन सेवा किसके द्वारा शुरू की गई है?
उत्तर- शिपिंग मंत्रालय द्वारा

3. सी-प्लेन सेवा क्या सुरक्षित है?
उत्तर- जी हां, इसे वैध एयरवॉर्थिनेस रिव्यु सर्टिफिकेट (एआरसी) भी दिया गया है.

4. सी-प्लेन सेवा का संचालन किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर- स्पाइसजेट बनाने वाली सहायक कंपनी स्पाइस शटल द्वारा.

5. सी-प्लेन सेवा कहाँ शुरू हो रही है?
उत्तर- अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से शुरू होकर केवड़िया स्थित स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के बीच में

6. सी-प्लेन सेवा का किराया कितना है?
उत्तर- एक फेरे का 1500 रूपये


No comments:

Post a Comment