ध्वनि (Sound) | ध्वनि साउंड MCQ | ध्वनि सम्बन्धी प्रश्न उत्तर | ध्वनि सम्बन्धी Quiz


ध्वनि (Sound) क्या है | डॉप्लर प्रभाव (Doppler effect) क्या है

ध्वनि (Sound) – ध्वनि एक प्रकार का कम्पन या विक्षोभ है जो किसी ठोस, द्रव या गैस से होकर संचारित होती है, किन्तु मुख्य रूप से उन कम्पनों को ही ध्वनि कहते हैं जो मानव के कान (Ear) से सुनायी पडती हैं

डॉप्लर प्रभाव (Doppler effect) -- जब किसी ध्वनि स्रोत और श्रोता के बीच आपेक्षिक गति होती है तो श्रोता को जो ध्वनि सुनाई पड़ती है उसकी आवृत्ति मूल आवृति से कम या अधिक होती है, इसी को डॉप्लर प्रभाव कहते हैं

यही प्रभाव प्रकाश स्रोत और प्रेक्षक के बीच आपेक्षिक गति से भी होता है, जिसमे प्रेक्षक को प्रकाश की आवृत्ति मे परिवर्तन का अनुभव नही होता है क्योंकि प्रकाश की गति के तुलना मे उन दोनो की आपेक्षिक गति बहुत ही कम होती है

ध्वनि (Sound) | ध्वनि साउंड MCQ | ध्वनि सम्बन्धी महत्वपूर्ण प्रश्न

01. 20 Hz से 20,000 Hz बारंबारता की ध्वनि क्या है? -- श्रव्य या ऑडिबल ध्वनि


02. अनुरणन काल तथा हॉल के आयतन के बीच सम्बन्ध का प्रतिपादन किया है? -- सेबिन ने

03. आयाम तथा आवृत्ति के परिवर्तन से वायु में ध्वनि वेग............नहीं होता है? -- प्रभावित

04. आर्द्र वायु में ध्वनि का वेग शुष्क वायु की तुलना में अधिक होता है, क्योंकि आर्द्र वायु में? -- शुष्क वायु की तुलना में घनत्व कम होता है

05. इको साउण्डिंग प्रयोग होता है? -- समुद्र की गहराई मापने के लिए

06. एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चन्द्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि – ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है

07. एक जेट वायुयान 2 मैक के वेग से हवा में उड़ रहा है, जब ध्वनि का वेग 332 मी./से. है तो वायुयान की चाल कितनी है? -- 664 मी./से.

08. एक स्त्री की आवाज का पुरुष की आवाज से अधिक तीक्ष्ण होने का कारण है? -- उच्चतर आवृत्ति

09. एकॉस्टिक (acoustic) विज्ञान है? -- ध्वनि से संबंधित

10. किस एक प्रकार की तरंग का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है? -- अवरक्त तरंग

11. किस माध्यम से ध्वनि सबसे तेज चलती है? -- ठोस


12. किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं? -- डॉप्लर प्रभाव

13. किसी संगीत यंत्र की ध्वनि तीव्रता मापी जाती है? -- डेसिबल

14. कीड़ों तथा हानि पहुँचाने वाले तत्वो को घरों से दूर भगाने के लिये प्रयोग में लाया जाता है? -- अल्ट्रासोनिक तरंग

15. चंद्रमा पर धरातल से दूर विस्फोट सुनाई नहीं पड़ता है? -- वायुमंडल की अनुपस्थिति के कारण

16. चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकती है? -- क्योंकि वे अति तिव्र ध्वनि तरंगें पैदा करती है, जो उसका नियंत्रण करती है

17. जब किसी स्थान पर दो लाउडस्पीकर साथ-साथ बजते हैं, तो किसी स्थान-विशेष पर बैठ श्रोता को इनकी ध्वनि नहीं सुनाई देती है, इसका कारण है– व्यतिकरण

18. जब ध्वनि तरंगें चलती हैं, तो अपने साथ ले जाती हैं? -- ऊर्जा

19. जब हम जल के नीचे सुराही भरने के लिए रखते हैं तो जैसे-जैसे सुराही भरती जाती है वैसे-वैसे हमें विशेष प्रकार की ध्वनि सुनायी देती है, इसका कारण है? -- अनुनाद

20. डेसीबल का प्रयोग किसको मापन के लिए किया जाता है? -- ध्वनि की तीव्रता

21. डॉप्लर प्रभाव संबंधित है? -- ध्वनि

22. द्रव्यों में से ध्वनि सबसे तेज यात्रा करती है? -- स्टील में

23. ध्वनि का तात्व (pitch) किस पर निर्भर करता है? -- आवृत्ति

24. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है? -- लोहा में

25. ध्वनि का वेग? -- ठोसों में अधिकतम और गैसों में न्यूनतम होता है

26. ध्वनि की वह विशेषता जो एक मादा ध्वनि को नर ध्वनि से भिम्न करती है, क्या कहलाती है? -- तारत्व

27. ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी (Grave) या पतली (Shrill) होती है? -- तारत्व (Pitch)

28. ध्वनि के वेग का मान सबसे कम होता है? -- गैस में

29. ध्वनि के स्त्रोत व परावर्ती सतह के बीच न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए, जिससे कि प्रतिध्वनि स्पष्ट रूप से सुनाई दे सके? -- 17 मीटर

30. ध्वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती हैं? -- परावर्तन

31. ध्वनि तरंगें नहीं चल सकती हैं? -- निर्वात् में


32. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है? -- अनुदैधर्य

33. ध्वनि तीव्रता की डेसीबल में वह अधिकतम सीमा जिसके ऊपर व्यक्ति सुन नहीं सकता? -- 95 Db

34. ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है? -- डेसिबल में

35. नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है, जबकि दूर जाने वाली रेलगाड़ी के लिए यह घटती जाती है, यह घटना उदाहरण हैं? -- डॉप्लर प्रभाव का

36. निमग्न वस्तुओं का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरण को कहते हैं? -- सोनार

37. किस एक प्रकार की तरंग का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है? -- अवरक्त तरंग

38. कौन-सा एक वायु में ध्वनि तरंगों द्वारा उत्पादित नहीं होता? -- ध्रुवण

39. पराध्वनिक विमान..………..नामक एक प्रघाती तरंग पैदा करते हैं? -- पराश्रव्य तरंग

40. पराध्वनिक विमान उड़ते हैं? -- ध्वनि की चाल से अधिक चाल से

41. पराश्रव्य तरंगें वे ध्वनि तरंगें है, जिनकी आवृत्ति? -- 20 किलो हट्र्ज से अधिक है


42. प्रतिध्वनि तरंगों के……........के कारण उत्पन्न होती है? -- परावर्तन

43. मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है? -- 60 db

44. मेघ गर्जना सुनने पर व्यक्ति अपना मुँह खोलता है, जिससे कि? -- दोनों कानों के कर्णपटल पर वायु के दाब को बराबर करने के लिए

45. मैक अंको का प्रयोग वेग के संबंध में किया जाता है? -- वायुयान के

46. यदि va, vw तथा vs क्रमशः वायु, जल एवं इस्पात में ध्वनि का वेग हो तो? -- va < vw < vs

47. यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद में अन्तर के कारण किया जा सकता है? -- केवल ध्वनि गुणता

48. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदाहरण है? – अनुनाद

49. लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी? -- लोहा

50. वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम में एवं उन्हीं परिस्थितियों में ध्वनि के वेग के अनुपात को कहते हैं? -- मैक संख्या

51. वह उपकरण जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है क्या कहलाता है? -- सोनार


52. वायु के तापमान में परिवर्तन से ध्वनि का निम्नलिखित में से कौन सा गुण प्रभावित होता है? -- आवृति

53. वायु में धवनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकण्ड होती है, यदि दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी? -- 332 मी/सेकण्ड

54. शिकार परभक्षियों या बाधाओ का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का उपयोग करते हैं? -- प्रतिध्वनि का निर्धारण

55. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है? -- 20 Hz से 20,000 Hz

56. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि उत्पन्न करता है? -- बाघ

57. सोनार (sonar) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है? -- नौसंचालकों द्वारा

58. स्टेथेस्कोप ध्वनि के किस सिद्धान्त पर कार्य करता है? -- परावर्तन

59. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तक तल व ध्वनि स्त्रोत के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए? -- 17 मीटर

60. हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर विभिन्न स्टेशनों के कार्यक्रम सुनते हैं, यह सम्भव है? -- अनुनाद के कारण




No comments:

Post a Comment