Quit India Movement (भारत छोड़ो आन्दोलन)





Quit India Movement (भारत छोड़ो आन्दोलन)

• भारत छोड़ो आन्दोलन, द्वितीय विश्वयुद्ध के समय 9 अगस्त 1942 को आरम्भ किया गया था

• यह एक आन्दोलन था जिसका लक्ष्य भारत से ब्रिटिश साम्राज्य को समाप्त करना था

• यह आंदोलन महात्मा गांधी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुम्बई अधिवेशन में शुरू किया गया था

• यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विश्वविख्यात काकोरी काण्ड के ठीक सत्रह साल बाद 9 अगस्त सन 1942 को गांधीजी के आह्वान पर समूचे देश में एक साथ आरम्भ हुआ

• यह भारत को तुरन्त आजाद करने के लिये अंग्रेजी शासन के विरुद्ध एक सविनय अवज्ञा आन्दोलन था

• क्रिप्स मिशन की विफलता के बाद महात्मा गाँधी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ़ अपना तीसरा बड़ा आंदोलन छेड़ने का फ़ैसला लिया

• 8 अगस्त 1942 की शाम को बम्बई में अखिल भारतीय काँगेस कमेटी के बम्बई सत्र में 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' का नाम दिया गया था, हालांकि गाँधी जी को फ़ौरन गिरफ़्तार कर लिया गया था लेकिन देश भर के युवा कार्यकर्ता हड़तालों और तोड़फ़ोड़ की कार्रवाइयों के जरिए आंदोलन चलाते रहे


भारत छोड़ो आंदोलन प्रश्नोत्तर (Bharat Chhodo Andolan Question Answer)

01. ‘अनुशीलन समिति’ क्या थी -- एक क्रांतिकारी संगठन

02. ‘इंडियन लिबरल फेडरेशन’ की स्थापना किसने की -- 1932 ई. (महात्मा गांधी)

03. ‘कामागाटामारु’ क्या था -- कनाडा की यात्रा पर निकला जहाज

04. ‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया -- बाल गंगाधर तिलक

05. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी -- जवाहर लाल नेहरू

06. ‘निष्क्रिय विरोध का सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया -- अरविंद घोष

07. ‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी’ की स्थापना कब हुई -- 1921 ई.

08. ‘मुस्लिम लीग’ की स्थापना किसने की -- समीमुल्ला एवं आगा खाँ

09. ‘राजनीति स्वतंत्रता की प्राण वायु है’ यह शब्द किसने कहे -- अरविंद घोष

10. ‘लखनऊ समझौता’ कब हुआ -- 1916 ई.

11. ‘सूरत अधिवेशन’ कब हुआ -- 1907 ई.

12. ‘स्वदेशी आंदोलन’ किस कारण आरंभ हुआ -- बंगाल विभाजन के विरोध में

13. 1906 ई. को कांग्रेस कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की -- दादा भाई नौरोजी

14. 1908 ई. को बालगंगाधर तिलक को कितने वर्ष की जेल हुई -- 6 वर्ष

15. 1916 ई. में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य समझौता किसने कराया -- डॉ. ऐनी बेसेंट

16. 1919 ई. में पंजाब में हुए अत्याचारों के फलस्वरूप किसने ब्रिटिश सरकार से प्राप्त ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी

17. 1927 ई. की बटलर कमेटी का उद्देश्य क्या था -- भारत सरकार व देशी राज्यों के बीच संबंध सुधारना

18. 1931 ई. के कराची अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की -- सरदार वल्लभभाई पटेल ने

19. 1947 ई. के बाद किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिला लिया गया था -- हैदराबाद

20. 1947 ई. के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की -- डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने

21. 21 अक्टूबर, 1943 ई. को स्वतंत्र भारत की आजाद हिंद सरकार की घोषणा कहाँ की गई -- सिंगापुर में

22. अलीपुर बम कांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया -- सी. आर. दास

23. करो या मरो का नारा किसने दिया था -- महात्मा गाँधी

24. किस आंदोलन में सरदार पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई -- बादोली सत्याग्रह

25. किस भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की शीर्ष गीत ‘वंदे मातरम्’ था -- स्वदेशी आंदोलन

26. किस वर्ष मुस्लिम लीग ने एक पृथक राष्ट्र का संकल्प लिया -- 1940 ई.

27. किसे ‘लालकुर्ती’ के नाम से जाना जाता है -- खुदाई खिदमतगारों को

28. गदर पार्टी की स्थापना कब हुई -- 1913 में

29. जनरल डायर की हत्या किसने की -- ऊधम सिंह

30. जलियांवाला बाग कांड के समय भारत का वायसराय कौन था -- लॉर्ड चेम्सफोर्ड

31. दांडी यात्रा में गाँधी जी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था -- 385 किमी.

32. बंगाल विभाजन के विरोध में विद्रोह का संचालन किसने किया -- सुरेंद्र नाथ बनर्जी

33. बंगाल से बिहार कब पृथक हुआ -- 1912 ई.

34. भारत छोड़ों आंदोलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था -- चर्चिल

35. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव आलेख किसने बनाया -- महात्मा गाँधी

36. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव कब पारित हुआ -- 1942 ई.

37. भारत में गरमदलीय आंदोलन का जनक किसे माना जाता है -- बाल गंगाधर तिलक

38. भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का क्या कारण था -- इसके सभी सदस्य अंग्रेज थे

39. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 ई. का अधिवेशन कहाँ हुआ -- हरिपुरा

40. महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सर्वप्रथम कहाँ प्रयुक्त की -- चंपारण

41. महाराष्ट्र में गणपति उत्सव का शुभारम्भ किसने किया -- बाल गंगाधर तिलक

42. महाराष्ट्र में होमरूल आंदोलन किसने चलाया -- बाल गंगाधर तिलक ने

43. मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब हुआ -- 1908 ई.

44. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था -- आगा खाँ

45. मोहम्मद अली जिन्ना को ‘हिंदू-मुस्लिम एकता का दूत’ किसने कहा था -- सरोजनी नायडू

46. लॉर्ड हार्डिंग द्वारा बंगाल का विभाजन कब रद्द हुआ -- 1911 ई.

47. सांडर्स की हत्या किसने की थी -- भगत सिंह

48. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान साबरमती आश्रम किस शहर के निकट था -- अहमदाबाद

49. स्वराज पार्टी की स्थापना कहाँ की गई -- इलाहाबाद में



No comments:

Post a Comment