मानव शरीर से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important Question Answers from Human Body)


मानव शरीर से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important Question Answers from Human Body)

01. ‘ब्लड बैंक (Blood Bank) कहलाता है? – प्लीहा (Spleen)

02. Rh- फैक्टर के खोजकर्ता कौन थे -- लैंड स्टीनर एवं वीनर

03. टीबिया नामक हड्डी कहा पायी जाती है -- पैर में

04. पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है? -- छोटी आँत में (Small Intestine)

05. पित (Bile) स्त्रावित होता है? – यकृत (Liver) द्वारा

06. भोजन का पाचन प्रारंभ होता है? – मुख से

07. मनाव शरीर में उत्तको का निर्माण होता है -- प्रोटीन से

08. मनुष्य (Human) की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor)? – O


09. मनुष्य का हृदय (Human Heart) होता है? – चार कोष्ठीय

10. मनुष्य का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है -- 72 बार

11. मनुष्य की मस्तिष्क (Human Brain) का वजन कितना होता है? – 1350 ग्राम

12. मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) क्या है? – AB

13. मनुष्य के दाँतो और हड्डियो में होता है -- कैल्सियम एवं फॉस्फोरस

14. मनुष्य के मूत्र का pH मान कितना होता है -- 6

15. मनुष्य के रक्त का pH मान कितना होता है -- 7.4

16. मनुष्य के शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है -- त्वचा


17. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी कोशिका कौन सी है -- तंत्रिका तंत्र

18. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है -- यकृत (लिवर)

19. मनुष्य के शरीर की सबसे मजबूत हड्ड़ी होती है -- जबड़े की हड्ड़ी

20. मनुष्य के शरीर में अमीनो अम्ल की संख्या होती है -- 20

21. मनुष्य के शरीर में प्रतिदिन मूत्र बनता है -- 1.5 लीटर

22. मनुष्य के शरीर में रक्त की मात्रा होती है -- 5-6 लीटर

23. मनुष्य के शरीर में रक्त परिभ्रमण में कितना समय लगता है -- 23 सेकेन्ड

24. मनुष्य के शरीर में विटामिन A किस अंग में संचित रहता है -- यकृत (लिवर) में


25. मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ी हड्ड़ी होती है -- फीमर (जाँघ में)

26. मनुष्य के शरीर में हड्डियों की कुल संख्या कितनी होती है -- 206

27. मनुष्य के सौन्दर्यता का अध्ययन कहलाता है -- केलोलॉजी

28. मनुष्य में पसलियाँ (Ribs) की संख्या होती है? – 12 जोड़ी

29. मनुष्य शरीर की सबसे छोटी हड्डी होती है? – स्टेपीज (कान में)

30. मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है? – प्रमस्तिष्क (सेरेब्रम)

31. मानव खोपड़ी (Human Skull) में हड्डियाँ पाई जाती है? – 8

32. मानव खोपड़ी में कितनी हड्डियां होती है -- 8


33. मानव मस्तिष्क का सबसे बफ भाग कौन सा है -- सेरेब्रम (प्रमस्तिष्क)

34. मानव मूत्र किसके कारण दुर्गन्ध देता है -- यूरिया के कारण

35. मानव रक्त (Human Blood) का PH मान होता है? – 7.4 (क्षारीय)

36. मानव रक्त को शुद्ध करता है -- किडनी (वृक्क)

37. मानव शरीर का सबसे कठोर तत्व है -- एनामिल

38. मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है -- 37 डिग्री से. या 98.6 डिग्री फारेनहाइट

39. मानव शरीर की ताप नियंत्रक ग्रंथि कौन सी है -- हाइपोथैलमस ग्रंथि

40. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्ड़ी कौन सी है -- स्टेपीज


41. मानव शरीर के स्वस्थ मस्तिष्क का वजन कितना होता है -- 1350-1400 ग्राम

42. मानव शरीर में गुणसूत्रों (क्रोमोसोम) की संख्या होती है -- 46

43. मानव शरीर में जल की मात्रा पाई जाती है? – 65 से 80 प्रतिशत

44. मानव शरीर में मांसपेशियों की कुल संख्या होती है -- 639

45. मानव शरीर में रक्त की मात्रा शरीर के भार की कितनी प्रतिशत होती है -- 7 प्रतिशत

46. मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है -- पिट्यूटरी ग्रंथि

47. रक्त की मात्रा शरीर के भार का होता है? – 7 प्रतिशत

48. रक्त को शुद्ध करता है, वह क्या है? – किडनी (Kidney)


49. रक्तचाप (Blood Pressure) मापने की यंत्र को कहा जाता है? – स्फिग्मोमैनोमीटर

50. लार (Saliva) में पाया जाने वाला एन्जाइम (Enzyme) होता है? – टायलिन (Taylin)

51. लाल रक्त कण (Red Blood Cells) का निर्माण होता है? – अस्थिमज्जा में

52. लाल रक्त कण (Red Blood Cells) को कहा जाता है ?- एरिथ्रोसाइट (Erythrocytes)

53. लाल रक्त कणिका का जीवन काल होता है -- 120 दिन

54. लाल रक्त कणिका को कहा जाता है -- एरिथ्रोसाइट

55. लिंग का निर्धारण होता है -- पुरुष क्रोमोसोम पर

56. विटामिन ए संचित होता है? – यकृत में


57. वृक्क (किडनी) (Kidney) का वजन होता है? – 150 ग्राम

58. शरीर का ताप नियंत्रक होता है? – हाइपोथैलमस ग्रंथि (Hypothalamus Gland)

59. शरीर का सबसे बड़ा अंग (Largest Organ) होता है? – त्वचा

60. शरीर की सबसे कठोर तत्व होती है? – एनामिल

61. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि (Largest Gland) होता है? – यकृत (लीवर)

62. शरीर की सबसे बड़ी हड्डी (Big Bone) होती है? – फीमर (जाँघ में)

63. शरीर में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या पाई जाती है? – 46

64. शरीर में मांसपेशियों (Muscles) की कुल संख्या होती है? – 639


65. शरीर में सबसे मजबूत हड्डी होती है? – जबड़े की

66. शरीर में हड्डियों (Bones) की कुल संख्या है? – 206

67. श्वेत रक्त कण (White Blood Cell) का जीवन काल होती है? – 1 से 4 दिन

68. श्वेत रक्त कण (White Blood Cell) को कहा जाता है? – ल्यूकोसाइट (Leukocytes)

69. सबसे छोटी ग्रंथि (Small Gland) होती है? – पिट्यूटरी (मास्टर ग्रंथि)

70. सर्वदाता रक्त समूह कौन सा है -- O

71. सामान्य मनुष्य का रक्त चाप (B.P) होता है -- 120/80 मिमी.

72. स्वस्थ मनुष्य की साँस लेने की दर है -- 16 से 18 बार

73. स्वेत रक्त कणिका का जीवन काल होता है -- 2-4 दिन

4 comments:

Deep study by anoj sahani said...

Thank you so much sir

All the best gk said...

Very nice GS Questions

Md Khalil said...

Sir current affairs ka manthlywis chepterwise onliner formate wala padaye

Md Khalil said...

Sir August manth ka chepterwise current affairs ka website par updated kare

Post a Comment