जल संवर्धन या हाईड्रोपोनिक्स (Hydroponics) -- बिना मिट्टी के पौधे उगाने की तकनीक
जल संवर्धन या हाईड्रोपोनिक्स (Hydroponics) -- हाईड्रोपोनिक्स एक ऐसी तकनीक है, जिसमें फसलों को बिना खेत में लगाए केवल पानी और पोषक तत्वों से उगाया जाता है, इसे 'जलीय कृषि' भी कहते हैं
• पौधे उगाने की यह तकनीक पर्यावरण के लिए काफी सही होती है
• इन पौधों के लिए कम पानी की जरूरत होती है, जिससे पानी की बचत होती है
• कीटनाशकों के भी काफी कम प्रयोग की आवश्यकता होती है
• मिट्टी में पैदा होने वाले पौधों तथा इस तकनीक से उगाए जाने वाले पौधों की पैदावार में काफी अंतर होता है
• इस तकनीक से एक किलो मक्का से पांच से सात किलो चारा दस दिन में बनता है, इसमें जमीन भी नहीं लगती है
• हाइड्रोपोनिक तकनीक से पौधों को ज्यादा आक्सीजन मिल जाती है और पौधे ज्यादा तेज गति से पोषक तत्वों को सोखते हैं
• यह तकनीक किसानो के मेहनत भी बचाती है क्योंकि खेतों में काम करने के लिए काफी मेहनत की जरूरत पड़ती है
• ऐसे में फसलों की लागत कम रहती है तथा किसानों को अच्छा मुनाफा मिलता है
No comments:
Post a Comment