अम्ल क्षार एवं लवण ऑब्जेक्टिव प्रश्नोत्तरी (Acid base and salts objective quiz)


अम्ल क्षार एवं लवण ऑब्जेक्टिव प्रश्नोत्तरी (Acid base and salts objective quiz)

01. CO2 गैस बनाने के लिए अग्निशामक यंत्र में प्रयोग होता है? – 2NaHCO3 + H2SO4

02. NaOH क्या है? – भस्म

03. PH में P सूचक है, ‘पुसास’ (Ptoenz) जो एक जर्मन शब्द है का अर्थ इनमें से है? – शक्ति

04. अकार्बनिक अम्ल किसे कहते हैं? – वे अम्ल जिन्हें खनिजों से प्राप्त किया जाता है उन्हें अकार्बनिक अम्ल कहते हैं

05. अधिक संख्या में H+ आयन उत्पन्न करने वाले अम्ल कहलाते हैं? – प्रबल अम्ल

06. अम्ल की क्षारकता किसे कहते हैं? – एक अणु के जलीय घोल में पूर्ण रुप से आयनीकरण के द्वारा उत्पन्न हाइड्रोनियम आयनों की संख्या को अम्ल की क्षारकता कहते हैं


07. अम्ल क्या है? – वे यौगिक जिनके पास एक या एक से अधिक हाइड्रोजन परमाणु होते हैं और जो जलीय घोल में धन आवेशित आयन उत्पन्न करते हैं उन्हें अमल कहते हैं यह स्वाद में खट्टे होते हैं

08. अम्ल तथा भस्म की शबित ज्ञात करने हेतु, इनमें से प्रयोग करेंगे? – PH स्केल

09. अम्ल धातु के साथ अभिक्रिया कर बनाती है? – लवण + हाइड्रोजन गैस

10. अम्लीय वर्षा में वर्षा जल का PH मान होता है? – 5.6 से कम

11. आयनीकरण अम्ल किसे कहते हैं? – वह क्रिया जिसमें कोई अम्ल जल में घुलकर आयन बनता है उसे आयनीकरण कहते हैं

12. आरहेनियस सिद्धांत के अनुसार भस्म जलीय विलयन में? –  [OH– ] बढ़ाता

13. उत्फुल्लन किसे कहते हैं? – क्रिस्टलन जल के वायु में मुक्त होने की प्रक्रिया को उत्फुल्लन कहते हैं

14. उदासीनीकरण किसे कहते हैं? – अम्ल और क्षार की अभिक्रिया के परिणाम स्वरुप लवण और जल प्राप्त होते हैं जिसे उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते हैं

15. ऐसीटिक अम्ल दुर्बल अम्ल है क्योंकि? -- यह आंशिक रूपसे आयनित होता है

16. ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है? – इमली


17. कागज एवं कृत्रिम फांइबर बनाने के प्रयोग करते है? – NaOH

18. कार्बनिक अम्ल किसे कहते हैं? – जिनअम्लो को पेड़ पौधों से प्राप्त किया जाता है उन्हें कार्बनिक अम्ल कहते हैं

19. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करते पर ‘पलास्टर परिस’ प्राप्त किया जा सकता है? – जिप्सम

20. किसी भी अम्लीय विलयन का PH होता है? – 7 से कम

21. किसी विलयन के PH का मान 4 है तो विलयन? – अम्लीय होगा

22. कोई पदार्थ नौले लिटमस को तात कर देता है, यह पदार्थ? – अम्ल

23. कोई पदार्थ स्वाद में कडवा है यह हो सकता है? – भस्म

24. कोई विलयन नीले लिटमम पत्र को लाल कर देता है इसका PH संभवतः होगा? – 5

25. क्रिस्टलन जल किसे कहते हैं? – वह जल जो किसी पदार्थ के क्रिस्टलों में उपस्थित होता है उसे क्रिस्टल जल कहते हैं

26. क्षार किसे कहते हैं? – जो बेसिक हाइड्रोक्साइड जल में घुलकर हाइड्रॉक्सियल आयन बनाते है क्षार कहते हैं


27. क्षारक किसे कहते हैं? – क्षारक उन योगीको को कहते हैं जो धात्विक आक्साइड या धात्विक हाइड्रोक्साइड या जलीय अमोनिया हो और वे अम्लो के हाइड्रोयिनम आयन के साथ मिलकर लवण और जल उत्पन्न करते हैं

28. क्षारकीय ऑक्साइड क्या है? – कोई धात्विक ऑक्साइड ही क्षारकीय ऑक्साइड कहलाता है यदि उसमें O2 आयन हो तो वह अम्ल से क्रिया कर लवण और जल उत्पन्न पर करता है

29. खडिया का रासायनिक सूत्र क्या है? – CaCO3

30. गांधिय सूचक किसे कहते हैं? – जो पदार्थ अपनी गंध से अम्लीय या क्षारीय माध्यम से बदल जाते हैं उन्हें गांधिय सूचक कहते हैं

31. चाय में कौन सा अम्ल पाया जाता है? – टैनिक अम्ल

32. जल का स्थाई खारापन दूर करने में उपयोग होता है? – सोडियम कार्बोनेट

33. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते है? – यह आंशिक रूपसे आयनित होता है? -- क्षार

34. जिप्सम का अणुसूत्र है? – CaSO4.2H2O

35. टूथपेस्ट में कौन सा रासायनिक पदार्थ होता है? – भस्म

36. तनु अम्ल किसे कहते हैं? – तनु अम्ल के जिस नमूने में जल की मात्रा अमल की मात्रा से अधिक होती है उसे तनु अम्ल कहते हैं


37. तनुकरण किसे कहते हैं? – जल में अम्ल क्षार मिलाने पर आयन की सांद्रता में प्रति इकाई आयतन में कमी हो जाती है इसे तनुकरण कहते हैं

38. दुर्बल अम्ल किसे कहते हैं? – वह अम्ल जो पानी में मिलने से पूरी तरह H+ आयनों और ऋणआत्मक आयनों में नहीं बदलते उन्हें दुर्बल अम्ल कहते हैं

39. दुर्बल अम्ल तथा प्रबल भस्म से बने लवण का जलीय विलयन की प्रकृति होगी? – क्षारीय

40. दॉतों का क्षय कब प्रारंभ होता है? – मुँह का PH 5.5 से कम होने पर

41. धातु के ऑक्साइड मूलत: होतो है? – भस्म

42. कौन विजातीय पदार्थ है? – नमक

43. कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है? – K

44. कौन सा आयन लाल लिटमस विलयन को नीला कर सकता है? – H+

45. कौन अम्लीय ऑक्साइड है? – सल्फर डाइऑक्साइड

46. नेटल पौधे के बगल में इसे उदासीन करने के लिए कौन सा पोधा पाया जाता है? – डॉक


47. पेट की अम्लीयता को कम करने के लिए औषधि (एंटासिड) के रूप में प्रयोग किया जाता है? – सोडियम बाइकार्बोनेट (NaHCO3)

48. प्रबल अम्ल किसे कहते हैं? – वह अम्ल जो पानी में मिलने से पूरी तरह H+ आयन और ऋणआत्मक आयनों में बदल जाते हैं उन्हें प्रबल अम्ल कहते हैं

49. प्रबल अम्ल तथा प्रबल भस्म से बने लवणों का जलीय वियलन होता है? – उदासीन

50. प्रस्वेदी किसे कहते हैं? – जो वायुमंडल की नमी को सोख कर पसीज जाते हैं उन्हें प्रस्वेदी कहते हैं

51. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है? – CaSO4.1/2 H2O

52. बेकिंग साडा का विलयन लिटमस की परिवार्तित करेग? – लाल लिटमस से नीले लिटमस में

53. मधुमक्खी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है? – मेथेनॉइक अम्ल

54. मूर्ति बनाने तथा शल्य चिकित्सा में टूटी-हड्डी को जोड़ने के लिए प्रयोग करते है? – प्लास्टर ऑफ पेरिस       (B) विरंजक चूर्ण

55. रसायनिक वियोजन किसे कहते हैं? – जिस अभिक्रिया में किसी यौगिक का अणु टूटकर परमाणु आयन बनाते हैं उसे रसायनिक वियोजन कहते हैं

56. लवण Na2CO3 का जलीय विलयन का PH है? – 7


57. लवण के क्रिस्टल होते हैं? – जलीय

58. लैक्टिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है? – दही

59. वह पदार्थ जो जल में घुलकर H+ आयन देता है, कहते हैं? – अम्ल

60. वह परार्थ जो जल में धुलक OH– आयन देता है, कहन है? – भस्म

61. वियोजन किसे कहते हैं? – जब एक अणु या आयनिक यौगिक का दो या दो से अधिक परमाणु और आयन में विभाजन हो जाता है तो उसे वियोजन कहते हैं

62. वैश्विक सूचक किसे कहते हैं? – विभिन्न जैविक रंगों का वह मिश्रण जो विभिन्न PH घोलो के साथ विभिन्न रंग प्रकट करता है उसे वैश्विक सुचक कहते हैं

63. संगमर्मर का रासायनिक सूत्र क्या है? – CaCO3

64. सांद्र अम्ल किसे कहते हैं? – अमल के जिस नमूने में जल बहुत कम मात्रा में है या नहीं के बराबर होता है उसे सांद्र अम्ल कहते हैं

65. साधारण नमक का रासायनिक सुत्र है? – NaCl

66. सोडियम बाइकार्बोनेट इनमें से संबंधित है? – खाने का सोडा


67. सोडियम सल्फेट का जलीय विलयन? – उदासीन होगा

68. हमारे शरीर का PH परास है? – 7.0 से 7.8 PH


No comments:

Post a Comment