भूकंप से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (earthquake related questions)


भूकंप से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Earthquake Related Questions)

01. 1967 को कोयना एवं लातूर भूकंप किस क्षेत्र के हैं? -- दक्षिण के पठार

02. अन्त सागरीय भूकंपों द्वारा उत्पन्न समुद्री लरों को क्या कहा जाता हैं? -- सुनामी

03. एक विशाल भूकंप आने के बाद पृथ्वी काफी समय स्थिर न होने पर हल्के झटके क्या कहलाते हैं? -- आफ्टर शॉक

04. किस इटैलियन वैज्ञानिक ने भूकंप मापक का विकास किया था? -- मरकेली

05. कौन-सी भूकंपीयतरंगें सबसे अधिक क्षति पहुँचाती हैं? -- दीर्घ पृष्ठीय

06. क्रोड के माध्यम से होकर आने वाली तरंगे भूकंपीय झटके के अनुभव करने के कितने मिनट बाद पहुँचती हैं? -- 21

07. गहरा भूकंप में भूकंपमूल की स्थिति धरातल से कितनी होती हैं? -- 250 से 700 किलोमीटर

08. जिस स्थान पर भूकंप की उत्पत्ति होती हैं, उसे क्या कहते हैं? -- भूकंप मूल

09. द्वितीयक लहर (S- waves) को क्या कहते हैं? -- अनुप्रस्थ

10. धरातल पर जहाँ सर्वप्रथम भूकंप का अनुभव किया जाता हैं, उस स्थान को क्या कहते हैं? -- भूकंप अधिकेंद्र

11. धरातलीय भूकंप में तरगें किसके आकार की होती हैं? -- L के आकार की

12. धरातलीय लहरें (L- waves) को क्या कहते हैं? -- लंबी लहरें

13. पी- तरंगे भूकंप झटके के कितने मिनट बाद पहुँचती हैं? -- 11.8 मिनट

14. पुनश्चलन का सिद्धांत किससे प्रतिपादित किया था? -- रीड ने

15. पुनश्चलन का सिद्धांत किससे संबंधित हैं? -- भूकंप से

16. पृथ्वी की आंतरिक संरचना की जानकारी प्राप्त करने का मुख्य स्त्रोत क्या हैं? -- भूकंप विज्ञान


17. पृथ्वी के भीतर चट्टानों के टटे भाग ऊपर-नीचे सरकना क्या कहलाता हैं? -- भ्रंशन

18. प्रशान्त महासागर के 68% भूकंप क्षेत्र को क्या कहा जाता हैं? -- अग्नि वलय

19. प्राथमिक तरंगों (P- waves) की गति कितनी होती हैं? -- 8 किलोमीटर

20. प्राथमिक तरंगों को अन्य किस नाम से जानते हैं? -- अनुदैर्ध्य तरंग

21. भूकंप आने का प्राकृतिक कारण कौन सा हैं? -- ज्वालामुखी विस्फोट

22. भूकंप आने का मानवीय कारण कौन सा हैं? -- खनन विस्फोट

23. भूकंप उत्पत्ति केंद्र के ठीक ऊपर धरातल पर स्थित स्थान क्या कहलाता हैं? -- भूकंप अधिकेंद्र

24. भूकंप का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता हैं? -- सिस्मोलॉजी

25. भूकंप की कौन-सी घटना धरातल पर घटित नहीं होती हैं, बल्कि जल में होती हैं? -- सुनामि

26. भूकंप की तरंगों को अंकित करने वाले यंत्र को क्या कहते हैं? -- सीस्मोग्राफ (भूकंपलेखी)


27. भूकंप की दृष्टि से सबसे खतरनाक सागर कौन सा हैं? -- प्रशान्त महासागर

28. भूकंप में तेज गति से आने वाली तरंगों का औसत वेग कितना होता हैं? -- 8 m/s

29. भूकंपमापी यंत्र के अनुसार 1 वर्ष में सामान्यतः कितने भूकंप आते हैं? -- 8000 से 10,000 तक

30. भू-गर्भ में जिस स्थान पर भूकंपीय तरंगों की उत्पत्ति होती हैं, उसे क्या कहा जाता हैं? -- भूकंप केंद्र 

31. मरकेली स्केल के अंतर्गत भूकंप तीव्रता को कितनी श्रेणियों में बाँटा गया हैं? --  12

32. रिएक्टर पैमाने के अतिरिक्त अन्य किस पैमाने पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती हैं? – मरकेली पैमाना

33. रिक्टर स्केल द्वारा कितनी भूकंप तीव्रता को प्रकट किया जाता हैं? -- 0-9

34. रिक्टर स्केल पर कब तीव्रता का अर्थ शक्तिशाली भूकंप होता हैं? -- 6.2

35. विश्व के सबसे अधिक भूकंप किस पेटी में आते हैं? -- परिप्रशान्त महासागरीय पेटी में

36. संरचनात्मक या अंशमूलक भूकंप किसे कहते हैं? -- विवर्तनिक भूकंप


37. समान बर्बादी वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती हैं? -- सह भूकंप रेखा

38. सर्वाधिक भूकंप वाला क्षेत्र कौन सा हैं? -- हिमालयी भूकंप क्षेत्र

39. सागर तली के नीचे रिक्टर मापक पर कितने परिमाण वाले भूकंपों को सुनामी जनक भूकंप कहते हैं? -- 07-7.5

40. सामान्य भूकंप में भूकंपमूल की स्थिति धरातल से कितनी गहराई तक होती हैं? -- 0 से 50 किलोमीटर

41. सिम्मोग्राफ किसे मापने के लिए प्रयोग किया जाता हैं? -- भूकंपीय तरंगों का

42. सी.ई. रिक्टर ने रिक्टर स्केल का विकास कब किया था? -- 1935

43. सुनामी का मुख्य कारण क्या हैं? -- भूकंप

44. सुनामी किस भाषा का शबद हैं? -- जापानी

45. हिमालय के दक्षिण में सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों का मैदान कौन-सा भूकंप क्षेत्र हैं? -- उत्तरी मैदान का



No comments:

Post a Comment