रेलवे जोन तथा उनके मुख्यालय (Railway zones and their headquarters), नया रेलवे जोन


रेलवे जोन तथा उनके मुख्यालय (Railway zones and their headquarters)

रेलवे जोन -- मुख्यालय

• उत्तर पश्चिम (North West) -- जयपुर

• उत्तर मध्य रेलवे (North Central) -- इलाहाबाद

• उत्तर रेलवे (North) -- दिल्ली

• कोलकाता मेट्रो -- कोलकाता

• दक्षिण तट रेलवे -- विशाखापट्टनम


• दक्षिण पश्चिम रेलवे (South West) -- हुबली

• दक्षिण पूर्व मध्य (Southeast Central) -- बिलासपुर

• दक्षिण पूर्व रेलवे (Southeast) -- कोलकाता

• दक्षिण मध्य (South Central) -- सिकंदराबाद

• दक्षिण रेलवे (South) -- चेन्नई

• पश्चिम मध्य रेलवे (west Central) -- जबलपुर

• पश्चिम रेलवे (West) -- मुंबई

• पूर्व तटीय (East Coast) -- भुवनेश्वर

• पूर्व मध्य (East Middle) -- हाजीपुर

• पूर्व रेलवे (East) -- कोलकाता

• पूर्वोत्तर रेलवे (Notrtheast) -- गोरखपुर

• पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे -- मालिगांव (गुवाहाटी)

• मध्य रेलवे (Central) -- मुंबई


दक्षिणी तट रेलवे (Southern Coast Railway) -- नया रेलवे जोन

• 27 फरवरी, 2019 को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आंध्र प्रदेश में एक नए रेलवे जोन की स्थापना किए जाने की घोषणा की
• इस नए रेलवे जोन का नाम दक्षिणी तट रेलवे (Southern Coast Railway) होगा जिसका मुख्यालय विशाखापत्तनम में होगा
• यह देश का 18वां रेल जोन होगा
• इस नए जोन में गुंतकल, गुंटूर, विजयवाड़ा डिवीजन शामिल होंगे जो वर्तमान में दक्षिण मध्य रेलवे के अंतर्गत आते हैं
• वाल्टेयर डिवीजन को दो भागों में बांटा जाएगा जिसका एक भाग नए मंडल में शामिल कर विजयवाड़ा डिवीजन में सम्मिलित होगा
• वाल्टेयर डिवीजन का शेष भाग नए डिवीजन में परिवर्तित किया जाएगा जिसका मुख्यालय रायगडा (पूर्वी तटीय रेलवे के अधीन) होगा
• दक्षिण मध्य रेलवे में हैदराबाद, सिकंदराबाद और नान्देड़ डिवीजन शामिल होंगे


No comments:

Post a Comment