कंप्यूटर क्या है, कार्य, उपयोग, घटक (What is computer)


कंप्यूटर क्या है?
Computer एक मशीन है जो कुछ तय निर्देशों के अनुसार कार्य को संपादित करते है और ज्यादा कहे तो Computer एक इलेक्ट्रोनिक उपकरण है जो इनपुट उपकरणों की मदद से आँकडों को स्वीकार करता है उन्हें प्रोसेस करता है और उन आँकडों को आउटपुट उपकरणों की मदद से  सूचना के रूप में प्रदान करता है

कंप्यूटर कार्य कैसे करता है?
01. इनपुट के साधन जैसे की-बोर्ड, माउस, स्कैनर आदि के द्वारा हम अपने निर्देश,प्रोग्राम तथा इनपुट डाटा प्रोसेसर को भेजते हैं 
02. प्रोसेसर हमारे निर्देश तथा प्रोग्राम का पालन करके कार्य सम्पन्न करता है 
03. भविष्य के प्रयोग के लिए सूचनाओं को संग्रह के माध्यमों जैसे हार्ड डिस्क, फ्लापी डिस्क आदि पर एकत्र किया जा सकता है 
04. प्रोग्राम का पालन हो जाने पर आउटपुट को स्क्रीन, प्रिंटर आदि साधनों पर भेज दिया जाता है


कंप्यूटर का उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है?
• Sports (खेल)
• Science and Research (विज्ञानं एवं अनुसंधान)
• Hospital (अस्पताल)
• Government (सरकार)
• Education (शिक्षा)
• Defence (रक्षा)
• Business (व्यवसाय) 

कंप्यूटर के घटक कौन कौन से हैं?
कम्प्यूटर सिस्टम के घटक
• मेमोरी (Memory)
• प्रोसेस (Process)
• इनपुट (Input)
• आउटपुट (Output)


No comments:

Post a Comment