अक्षांश व देशान्‍तर रेखाएँ व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तिथि रेखा से संबंधित प्रश्न (atitude anld longitudinal lines and international)


अक्षांश व देशान्‍तर रेखाएँ व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तिथि रेखा से संबंधित प्रश्न

01. विषुवत रेखा के समानान्‍तर कल्पित रेखाएँ क्‍या कहलाती है – अक्षांश रेखाएँ

02. वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती है, वह है – भूमध्‍य रेखा

03. यदि दो स्‍थानों के बीच समय में अन्‍तर 2 घण्‍टे 20 मिनट है तो देशान्‍तर में अन्‍तर होगा – 350

04. भूमध्‍य रेखा से उत्‍तर या दक्षिण किसी दिये गये स्‍थान की कोणीय दूरी क्‍या कहलाती है – अक्षांश

05. भारत के सर्वाधिक पूर्व एवं पश्चिम में स्थित स्‍थानों के स्‍थानीय समय में कितने का अन्‍तर है – 2 घण्‍टे का

06. भारत का प्रामाणिक समय किस स्‍थान से निश्चित किया जाता है – इलाहाबाद

07. भारत का प्रामाणिक समय किस देशान्‍तर से लिया गया है – 82½0 E


08. प्रधान मध्‍यान्‍ह रेखा किस स्‍थान से होकर गुजरती है – ग्रीनविच

09. पृथ्‍वी पर दो स्‍थानों की स्थिति के अनुदैर्ध्‍य का अन्‍तर 150 है। स्‍थानीय समय में कितने का अन्‍तर होगा – 1 घण्‍टा

10. पृथ्‍वी के उत्‍तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्‍या कहलाती है– देशान्‍तर रेखा

11. पृथ्‍वी एक घण्‍टे में कितना देशान्‍तर घूम लेती है – 150

12. ध्रुवों की तरफ जाने पर अक्षांश रेखाओं के व्‍यास की प्रकृति कैसी होती है – यह घटता है।

13. दोनों ध्रुवों को जोड़ने वाली वह काल्‍पनिक रेखा जो भूमध्‍य रेखा को समकोण पर प्रति‍च्‍छेदित करती है, क्‍या कहलाती है – देशान्‍तर

14. दो स्‍थानों के देशान्‍तरों में 10 का अन्‍तर होने पर उनके समयों में कितना अन्‍तर होगा -15 मिनट

15. दो देशान्‍तर रेखाओं के बीच की दूरी किस नाम से जानी जाती है – गोरे

16. देशान्‍तरों की संख्‍या कितनी है – 360

17. ट्रॉपिक ऑफ कैंसर (Tropic of Cancer) क्‍या है – 23½0 उत्‍तरी अक्षांश रेखा

18. ग्रीनविच से 1800 मध्‍यान्‍ह काल्‍पनिक रेखा कहलाती है– अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तिथि रेखा

19. ग्रीनविच रेखा से तात्‍पर्य है – 00 देशान्‍तर

20. ग्रीनविच माध्‍य समय (GMT) तथा भारतीय प्रमाण समय (IST) के बीच समयान्‍तराल कितना है – 5 घण्‍टे 30 मिनट


21. ग्रीनविच किस देश में है – यू. के.

22. कौन-सा वृहत् वृत्त (Great Circle) का उदाहरण है – भूमध्‍य रेखा

23. कुल अक्षांशों की संख्‍या कितनी है – 180

24. किस स्‍थान का प्रामाणिक समय एवं स्‍थानीय समय लगभग एक समान है – नैनी

25. एक देशान्‍तर से दूसरे देशान्‍तर के बीच कितना समयान्‍तराल होता है – 4 मिनट

26. एक देशान्‍तर को पार करने में दो स्‍थानों के स्‍थानीय समय के बीच क्‍या अन्‍तर होता है – 4 मिनट

27. अन्‍तर्राष्‍ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है – 1800


28. अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तिथि रेखा की स्थिति किसके निकटतम है – 1800 पूर्वी एवं पश्चिमी देशान्‍तर

29. अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारिण किस वर्ष किया गया – 1884 ई.

30. 66½0 दक्षिण अक्षांश को कहते हैं – अंटार्कटिक वृत्‍त

31. 10 देशान्‍तर की सर्वाधिक दूरी कहाँ पर होगी – विषुवत रेखा पर

No comments:

Post a Comment