अपररूपता किसे कहते हैं? | कार्बन के दो अपररूप का नाम | अपररूप रासायनिक दृष्टि से समान

 
अपररूपता किसे कहते हैं? 
अपररूपता-जिस गुण के कारण तत्व विभिन्न रूपों में पाए जाते हैं, उसे अपररूपता कहते हैं तथा विभिन्न रूपों को तत्व के अपररूप कहते हैं

कार्बन के दो अपररूप का नाम 
• हीरा
• ग्रेफाइट

अपररूप रासायनिक दृष्टि से समान होते हैं
यदि दोनों अपररूपों की समान मात्रा को वायु में गर्म किया जाए तो दोनों समान मात्रा में ही कार्बन डाइऑक्साइड बनाते हैं और शेष कुछ नहीं बचता, अत: इस प्रयोग से यह सिद्ध होता है कि दोनों अपररूप रासायनिक दृष्टि से समान हैं

C + O2 → CO2


No comments:

Post a Comment