भारत वर्ष में ग्रीनहाउस की उपयोगिता | ग्रीन हाउस में उगाये जाने वाले फल, फूल एवं सब्जियां


ग्रीन हाउस प्रभाव या हरितगृह प्रभाव (greenhouse effect) क्या है
ग्रीनहाउस प्रभाव एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी ग्रह या उपग्रह के वातावरण में मौजूद कुछ गैसें वातावरण के तापमान को अपेक्षाकृत अधिक बनाने में मदद करतीं हैं। इन ग्रीनहाउस गैसों में कार्बन डाई आक्साइड, जल-वाष्प, मिथेन आदि शामिल हैं। यदि ग्रीनहाउस प्रभाव नहीं होता तो शायद ही पृथ्वी पर जीवन नहीं होता, क्योंकि तब पृथ्वी का औसत तापमान -18° सेल्सियस होता न कि वर्तमान 15° सेल्सियस


भारत वर्ष में ग्रीनहाउस की उपयोगिता
• बीजों या संर्वधन तकनीकियों द्वारा उच्च कोटि की पौध तैयार करने के लिए ग्रीन हाउस आवश्यक है
• बहुत कम क्षेत्र में फलोत्पादन करके पर्याप्त जीविकोपार्जन संभव है
• फसलों में शुद्ध संकरी बीजों के उत्पादन के लिए ग्रीन हाउस आवश्यक है
• फसलों की उत्पादकता एवं गुणवत्ता बढ़ जाती है
• जैव प्रौद्योगिकी द्वारा विकसित पौधों में कठोरीकरण के लिए ग्रीन हाउस एक लाभदायक सुविधा है
• जिन क्षेत्रों में परम्परागत खेती नहीं की जा सकती, उन परिस्थितियों में फसलोत्पादन की संभावना बन जाती है
• ग्रीन हाउस में उत्पादित बागवानी उत्पाद निर्यात के लिए सर्वथा उपयुक्त है
• किसी भी स्थान पर वर्ष पर्यन्त फसलोत्पादन संभव है
• किसी भी फसल को किसी भी स्थान पर वर्ष पर्यन्त उत्पादित किया जा सकता है


ग्रीन हाउस में उगाये जाने वाले फल, फूल एवं सब्जियां

ग्रीन हाउस में उगाये जाने वाले फूल 
• वैक्सफ्लावर
• लिली
• रसकस
• बिगोनिया
• फ्रेशिया
• फॅर्न
• डेजी
• टूयूलिप
• जरबेरा
• ग्लेडिओलस
• गुलाब
• गुलदाउदी
• गनीगोजैन्घास
• कारनेशन
• एल्सट्रोनेटिया
• एन्थोरियम
• आर्किड्स


ग्रीन हाउस में उगाये जाने वाले फल 
• स्ट्राबेरी
• सिट्रस
• पपीता
• खुमानी
• केला
• आलू बुखारा
• आड़ू
• अंगूर

ग्रीन हाउस में उगाये जाने वाले सब्जियां
• हरी प्याज
• स्वीटकॉर्न
• स्क्वैश
• सेलेरी
• सेम
• शिमला मिर्च
• शलगम
• लीकस
• मूली
• मिर्च
• मशरूम
• मटर
• भिंडी
• ब्र्रोकोली
• फूलगोभी
• पत्तागोभी
• तरबूज
• टमाटर
• चुकन्दर
• गाजर
• खीरा
• खरबूजा
• कद्दू
• एस्पैरेगस
• अदरक


No comments:

Post a Comment