कार्बन क्या है? | कार्बन कहाँ पाया जाता है? | कार्बन की संयोजकता | कार्बन तथा उसके यौगिक | कार्बन का प्रमुख भंडार


कार्बन क्या है?
पृथ्वी पर पाए जाने वाले तत्वों में कार्बन या प्रांगार एक प्रमुख एवं महत्त्वपूर्ण तत्त्व है। इस रासायनिक तत्त्व का संकेत C तथा परमाणु संख्या 6, मात्रा संख्या 12 एवं परमाणु भार 12.000 है। कार्बन के तीन प्राकृतिक समस्थानिक 6C12, 6C13 एवं 6C14 होते हैं
कार्बन एक अधातु है इसके तीन अपररुप होते है हीरा, ग्रेफाइट, फुलरिन\


कार्बन कहाँ पाया जाता है?
कार्बन मुक्त अवस्था में हीरा, ग्रेफाइट तथा कोयले के रूप में पाया जाता है। संयुक्तअवस्था में कार्बन धातु के कार्बोनेट, बाइकार्बोनेटस, CO2 हाइड्रोकार्बन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट तथा अन्य जटिल यौगिकों के रूप में पाया जाता है। कार्बन को एक सार्वभौमिक तत्व (Universal Element) माना जाता है

कार्बन की संयोजकता कितनी होती है
कार्बन में चार संयोजकता (Valence 4) होती है

कार्बन तथा उसके यौगिक 
कार्बन के यौगिकों की बहुत होती है
मीथेन (CH4), एथेन (C2H6), प्रोपेन (C3H8), ब्यूटेन (C4H10, ), पेन्टेन (C5H12), इथाइलीन (C2H4), एसीटिक अम्ल (CH3COOH) एथिल एल्कोहल (C2H5OH) इत्यादि 


कार्बन का प्रमुख भंडार
पृथ्वी के सभी कार्बन का 99.9% से अधिक समुद्री तलछट और तलछटी चट्टानों में जमा होता है। जीवमंडल, वायुमंडल, पेडोस्फीयर, जीवाश्म ईंधन, जलमंडल और स्थलमंडल पृथ्वी पर कार्बन के प्रमुख भंडार हैं

No comments:

Post a Comment