सोडियम हाइड्रॉक्साइड (caustic soda) क्या है? | सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH) का उपयोग | सोडियम हाइड्रोक्साइड बनाने की विधि


सोडियम हाइड्रॉक्साइड (caustic soda) क्या है? 
सोडियम हाइड्रॉक्साइड एक उच्च कोटि का क्षार है जिसका रासायनिक सूत्र NaOH है, इसे दाहक सोडा (कॉस्टिक सोडा) भी कहते हैं, यह श्वेत ठोस चूर्ण, पैलेट्स, फ़्लेक्स तथा अनेक सांद्रता वाले विलयनों के रूप में उपलब्ध होता है, जल में भार के अनुसार लगभग 50 सोडियम हाइड्राक्साइड मिलाने पर विलयन संतृप्त हो जाता है


सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH) का उपयोग 
• साबुन एवं डिटरजेंट के निर्माण में
• कृत्रिम फाइबर (रेयान) के निर्माण में
• कागज के निर्माण में
• बॉक्साइट अयस्क के शोधन में
• धातुओं को चिकनाई रहित बनाने में, तेल शोधन में और रंगों के निर्माण में

सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH) का सूत्र
• सोडियम हाइड्रॉक्साइड एक उच्च कोटि का क्षार है जिसका रासायनिक सूत्र NaOH है 

सोडियम हाइड्रोक्साइड बनाने की विधि
सोडियम हाइड्रोक्साइड एल्कली विधि द्वारा बनाया जाता है,  इस विधि में सोडियम क्लोराइड के जलीय विलियन का वैद्युत अपघटन किया जाता है सोडियम क्लोराइड के जलीय विलियन मेंNa+ तथा Cl-आयन विघमान है विघुत अपघटन से Cl-ऑक्सी कृत होकर एनोड C 12 गैस देता है तथा Na+ कैथोड Na धातु में परिणत हो जाता है सोडियम धातु जल से अभिक्रिया कर NaOH बनाता है





1 comment:

Post a Comment