चार्ल्स का नियम (Charles’ Law)


चार्ल्स का नियम किसे कहते है? (Charles’ Law)
जब गैस पर लगने वाला दाब नियत हो, तब गैस का तापमान बढ़ाने पर गैस का आयतन बढ़ जाएगा, इसे जब गैस का तापमान कम कर दें, तब गैस का आयतन कम हो जाएगा इसे चार्ल्स का नियम कहते है
चार्ल्स का नियम को आयतन नियम के नाम से भी जाना जाता है

V ∝ T
 V = TK
 V/T = K

जहां, 
V = गैस का आयतन
T = तापमान
K = यह एक नियतांक है


No comments:

Post a Comment