भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन से संबंधित महत्‍वपूर्ण आंदोलन एवं घटनाएं ( Indian National Movement)


भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन से संबंधित महत्‍वपूर्ण आंदोलन एवं घटनाएं

आंदोलन एवं घटनाएं

वर्ष

संबंधित विषय एवं व्‍यक्ति

असहयोग आंदोलन का आरंभ

अगस्‍त 1920

महात्‍मा गांधी

कम्‍यूनल अवॉर्ड (सांप्रदायिक पंचाट)

16 अगस्‍त, 1932

मैकडोनाल्‍ड द्वारा पृथक प्रतिनिधित्‍व प्रदान करना

कांग्रेस का नागपुर का अधिवेशन

दिसंबर, 1920

असहयोग आंदोलन का प्रस्‍ताव पारित

कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन

दिसंबर, 1929

पूर्ण स्‍वाधीनता का प्रस्‍ताव

कांग्रेस का विभाजन

1907

नरम एवं गरम दल में विभाजित (सूरत फूट)

कांग्रेस सोशलिस्‍ट पार्टी का गठन

1934

जयप्रकाश नारायणमीनू मसानी और एमएम जोशी

खिलाफत आंदोलन

1920

शौकत अलीमोहम्‍मद अली

गांधी-इरविन समझौता

मार्च, 1931

महात्‍मा गांधी और वायसराय इरविन के मध्‍य संपन्‍न और सविनय अवज्ञा आंदोलन स्‍थगित करने की घोषणा

चौरी-चौरा कांड

फरवरी 1922

गोरखपुर जिले (उत्तर प्रदेश) की इस घटना के बाद असहयोग आंदोलन स्‍थगित

जालियांवाला बाग हत्‍याकांड

13 अप्रैल 1919

जेनरल डायर (अमृतसर)

तृतीय गोलमेज सम्‍मेलन

17 नवंबर 1932

इसमें कांग्रेस ने भाग नहीं लिया

द्वितीय गोलमेज सम्‍मेलन

सितंबर, 1931

गांधीजी ने सम्‍मेलन में भाग लिया

नमक सत्‍याग्रह

12 मार्च, 1930

महात्‍मा गांधी के द्वारा साबरमती आश्रम से डांडी जाकर नमक बनाकर नमक कानून का उल्‍लंघन करना

नेहरू रिपोर्ट

अगस्‍त, 1928

पंडित मोतीलाल नेहरू अध्‍यक्ष

पूना पैक्‍ट

सितंबर, 1932

गांधी जी और डॉक्‍टर अंबेडकर के बीच एक समझौताजिसके तहत सांप्रदायिक पंचाट में दलितों के लिए प्रांतीय व्‍यवस्‍थापिका सभाओं में प्रारंभ में राज्‍यों में 71  स्‍थान सुरक्षित किए गए थेजो अब बढ़ाकर 148 कर दिए गए.

प्रथम गोलमेज सम्‍मेलन

12 नवंबर 1930

प्रधानमंत्री मैकडोनाल्‍ड की अध्‍यक्षता में लंदन में आयोजित

फॉरवर्ड ब्‍लॉक का गठन

1 मई 1939

सुभाष चंद्र बोस

बंग-भंग आंदोलन (स्‍वदेशी आंदोलन)

1905

बंगाल के विभाजन के विरुद्ध

बारदौली सत्‍याग्रह

अक्‍टूबर, 1928

गुजरात के किसानों का लगान-वृद्धि के विरोध में सरदार वल्‍लभ भाई के नेतृत्‍व में आंदोलन

भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना

1885

ए ओ ह्यूम (बम्‍बई)

मांटेग्‍यू घोषणा

20 अगस्‍त 1917

भारत मंत्री लॉर्ड मोंटेग्‍यू की घोषणा

मुक्ति दिवस

22 दिसंबर, 1999

मुस्लिम लीग के द्वारा कांग्रेस मंत्रिमंडलों के त्‍याग पत्र पर मनाया गया

मुस्लिम लीग की स्‍थापना

1906

आगा खां एवं सलीम उल्‍ला खां (ढाका)

रोलैक्‍ट एक्‍ट

19 मार्च 1919

काला कानूनजिसके अंतर्गत किसी भी व्‍यक्ति को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया जा सकता था

लखनऊ पैक्‍ट

दिसंबर 1916

कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग के बीच समझौता

लाहौर षड्यंत्र केस

अप्रैल 1929

भगत सिंह और बटुकेश्‍वर दत्त द्वारा ब्रिटिश असेम्‍बली में बम फेंकना

सविनय अवज्ञा आंदोलन

अप्रैल, 1930

सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत

साइमन कमीशन का भारत आगमन

फरवरी 1928

भारत में लाला लाजपत राय के नेतृत्‍व में विरोध और उन पर लाठी प्रहार

साइमन कमीशन की नियुक्ति

नवंबर 1927

जॉन साइमन की अध्‍यक्षता में सात सदस्‍यीय आयोग का गठन

स्‍वराज पार्टी की स्‍थापना

जनवरी 1923

मोती लाल नेहरू एवं चितरंजन दास

हंटर कमेटी की रिपोर्ट प्रकाशित

28 मई 1920

जालियांवाला बाग से संबंधित

हिन्‍दुस्‍तान रिपल्बिकन एसोसिएशन

अक्‍टूबर 1924

शचींद्र संन्‍याल

होमरूल आंदोलन

1916

तिलक एवं ऐनी बेसेंट



No comments:

Post a Comment