अधातु (non-metals) क्या हैं? | अधतुओं के नाम | अधातु (non-metals) के गुण | अधातुओं के उपयोग


अधातु (non-metals)

अधातु (non-metals) क्या हैं?
अधातुएं सामान्यः अधातुएं विधुत व उष्मा की कुचालक, अतन्य होती हैं। ये धातुओं कि तरह कठोर न हो कर भंगुर होती हैं, सामान्यः आधातवध्र्य नहीं होती, तथा इनका गलनांक धातुओं से अपेक्षाकृत कम होता है

अधतुओं के नाम
हीलियम, हाइड्रोजन, सेलेनियम, सल्फर, ब्रोमाइन, फ्लोरीन, फास्फोरस, नियॉन, नाइट्रोजन, क्लोरीन, कार्बन, ऑक्सीजन, आर्गन, आयोडीन, Xenon, Tennessine, Radon, oganesson, Krypton, Astatine


अधातु (non-metals) के गुण - 
• धातुओं की तुलना में कम विद्युत चालकता
• धातुओं की तुलना में कम ऊष्मा चालकता
• जो अधातुएँ ठोस हैं, वे भी भंगुर (ब्रिटल) और चमकहीन होती हैं
• अधातुओं की एलेक्ट्रान बंधुता सर्वाधिक होती है (अक्रिय गैसें अपवाद हैं)
• अधातुओं का घनत्व कम होता है
• अधातुओं का क्वथनांक और गलनांक धातुओं से काफी कम होता है
• अधातुएँ अम्लीय आक्साइड बनाती हैं (जबकि धातुएँ क्षारीय आक्साइड बनाती हैं)

अधातुओं के उपयोग
• संजीवों के श्वसन क्रिया में
• वेल्डिंग में ऐसीटिलीन के साथ प्रयोग किया जाता है
• रोगीयों के कृत्रिम श्वसन में हिलियम के साथ
• द्रव आक्सीजन राकेटों में ईंधन के रूप में प्रयुक्त होती है


No comments:

Post a Comment