pH Value GK Question | पीएच चार्ट | pH मान/स्केल पर आधारित प्रश्न उत्तर


PH Value GK Question | पीएच चार्ट | PH मान/स्केल पर आधारित प्रश्न उत्तर

PH स्केल -- 1909 ईस्वी मेँ डेनिश रसायन सॉरेन्सन ने किसी जलीय विलयन की अम्लीयता या क्षारकता को समझाने के लिए एक नया मापक्रम (scale) प्रस्तुत किया, जिसे PH स्केल कहा जाता हे

PH मान -- किसी विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयनों [H+] की सान्द्रताओ के ऋणात्मक लघुगणक मान को PH मान कहते हैं

PH मान दो प्रकार की होती हैं (H --- Power of hydrogen)

1. अम्लीय PH --- वे पदार्थ, जिनकी PH 7 से कम होती है, अम्लीय PH कहलाती है

2. क्षारीय PH --- वे पदार्थ, जिनकी PH 7 से अधिक होती है, क्षारीय PH कहलाती है


PH मान के ध्यान योग्य बाते 

1. ताप के बढ़ने पर PH का मान घटता है

2. जिनकी PH 7 से कम होती है, वो अम्लीय विलयन होते हैं

3. जिनकी PH शून्य (0) होती है, वो भी अम्लीय होते हैं

4. जिनकी PH 7 से अधिक, वो क्षारीय विलयन होते हैं

5. PH मान हमेशा 0 - 14 के बीच होता है

 PH मान/स्केल पर आधारित प्रश्न उत्तर

01. हाइड्रोक्लोरिक एसिड (HCL) का PH मान कितना होता है? – 0

02. हम समुद्री जल का PH क्यों मापते हैं? – यह जंग से संबंधित रिसर्च में मदद करता है

03. हम यह कैसे जान सकते हैं कि कोई विलयन अम्लीय है? -- यदि उसका PH मान 7 से कम है

04. सेब, सोडा का PH मान कितना होता है? – 3.0

05. सिरके का PH कितना होता है? – 3

06. समुद्री जल का PH मान कितना होता है? – 8.5


07. शुद्ध जल का PH मान कितना होता है? – 7

08. शुद्ध एल्कोहल का PH मान कितना होता है? – 7.33

09. मैग्नेशिया के दूध का PH मान कितना होता है? – 10.5

10. मानव लार का PH मान कितना होता है? – 6.5 - 7.5

11. मानव रक्त का PH मान कितना होता है? – 7.4

12. मानव मूत्र का PH मान कितना होता है? – 4.8 - 8.4

13. मक्खन का PH मान कितना होता है? – 6.1 से 6.4

14. बैटरी एसिड (H2SO4) का PH मान कितना होता है? – 1.0

15. बेकिंग सोडा (सोडियम बाइकार्बोनेट) का PH मान कितना होता है? – 8.3

16. बहुत ही गाढ़े अम्लीय विलयन का PH मान कितना होता है? – शून्य से कम


17. नीबू के रस का PH मान कितना होता है? – 2.4

18. दूध का PH मान कितना होता है? – 6.4

19. टूथपेस्ट का PH मान कितना होता है? – इसका मान 3 से 10 के बीच होता है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि इसमें कितना एडिटिव (additive) मिलाया गया है

20. टमाटर का PH मान कितना होता है? – 4.5

21. केले का PH मान कितना होता है? – 4.5 - 5.2

22. किसी व्यक्ति के रक्त के PH मान में कितना परिवर्तन होने परमत्यु हो जाती है? – 0.2

23. उदासिन घोल का PH मान कितना होता है? – 7

24. आँसू का PH मान कितना होता है? – 7.4

25. अम्लीय घोल का PH मान कितना होता है? – 7 से कम

26. अमोनिया का PH मान कितना होता है? – 11.0


27. अचार का PH मान कितना होता है? – 3.5 - 3.9

28. PH मूल्यांक क्या दर्शाता है? – किसी घोल का अम्लीय या क्षारीय होना

29. PH पैमाने का पता किसने लगाया? – सारेन्सन ने

30. NaCl का PH मान कितना होता है? – 7


No comments:

Post a Comment