प्रोटॉन क्या है? | प्रोटॉन के खोजकर्ता कौन है? | प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन से कितना गुना भारी है? | प्रोटॉन के गुण


प्रोटॉन क्या है?
प्रोटॉन एक धनात्मक विध्युत आवेशयुक्त मूलभूत कण है, जो परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन के साथ पाया जाता हैं। इसे p प्रतिक चिन्ह द्वारा दर्शाया जाता है, इसका द्रव्यमान1.6726E−27 किग्रा होता है जो इलेक्ट्रॉन के द्रब्यमान के लगभग 1837 गुना है


प्रोटॉन के खोजकर्ता कौन है?
प्रोटॉन की खोज अर्नेस्ट रदरफोर्ड द्वारा 1920 में की गयी। रदरफोर्ड ने बताया की हर परमाणु के नाभिक में भिन्न भिन्न संख्या में प्रोटोन पाये जाते है, हाइड्रोजन के नाभिक में प्रोटोन की संख्या एक पायी जाती है इसलिए हाइड्रोजन को प्राथमिक कण (एलेमेंट्री पार्टिकल) कहा गया

प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन से कितना गुना भारी है?
प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन से 1840 गुना भारी है

प्रोटॉन पर आवेश कितना होता है?
प्रोटोन पर इलेक्ट्रान जितना ही आवेश होता है लेकिन दोनों की प्रकृति विपरीत होता है, प्रोटोन पर 1.60217733 x 10-19 C धनात्मक आवेश होता है

प्रोटॉन के गुण
• प्रोटॉन का द्रव्यमान हाइड्रोजन के एक परमाणु के द्रव्यमान का 1.007335 के बराबर होता है।
• इन्हें ‘P’ से प्रदर्शित करते हैं।
• प्रोटॉन नाभिक मे स्थित होते हैं
• प्रोटॉन पर इकाई धन आवेश होता है


No comments:

Post a Comment