भक्ति आन्‍दोलन से संबंधित प्रश्‍न उत्‍तर (questions related to Bhakti movement)


भक्ति आन्‍दोलन से संबंधित प्रश्‍न उत्‍तर (Questions related to Bhakti movement)

 01. सूरसागर के रचनाकार है? – सूरदास

02. सुलह-ए-कुल विचारधारा, जिसके तहत किसी को भी किसी खास धर्म को मानने की बाध्‍यता से दूर रखा गया, किसकी है? – अकबर

03. संत कबीर का जन्‍म हुआ था? – मगहर/वाराणसी

04. शिवाजी के आध्‍यात्मिक गुरु थे? – रामदास

05. शंकराचार्य का जन्‍म 788ई. में केरल के किस गांव में हुआ? – कलाडि/कलादि

06. रामानुजाचार्य को होयसल वंश के जैन धर्मावलम्‍बी शासक विट्टिग को वैष्‍णव धर्मावलम्‍बी बनाने में सफलता मिली। विट्टिग ने अपना नाम बदलकर क्‍या रखा? – विष्‍णुवर्धन

07. रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है? – वैष्‍णव


08. रामचरितमानस लिखा? – तुलसीदास ने

09. यदि संस्‍कृत देवभाषा है तो क्‍या मेरी मातृभाषा (मराठी) दस्‍यु भाषा है यह उक्ति है? – एकनाथ की

10. मीराबाई के पति का नाम क्‍या है? – राजकुमार भोजराज

11. मीराबाई किस राजय से संबंधित थी? – राजस्‍थान से

12. महाराष्‍ट्र में भक्ति सम्‍प्रदाय किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था? – संत ज्ञानेश्‍वर की

13. महात्‍मा गांधी के प्रिय भजन-वैष्‍णव जन तो तेने कहिए जो पीर कराई जाने रे के रचयिता है? – नरसी/नरसिंह मेहता

14. भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थी? – एक राजपूत शासक की पत्नी

15. भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान वाले प्रथम आचार्य थे? – शंकरदेव

16. भक्ति आन्‍दोलन के प्रारंभिक प्रतिपादक थे? – रामानुज आचार्य

17. भक्ति आंदोलन को दक्षिण भारत से लाकर उत्‍तर भारत तक प्रचारित करने का श्रेय दिया जाता है? – रामानन्‍द को


18. भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया? – आलवार-नयनार संतों द्वारा

19. भक्‍त तुकाराम कौन से मुगल सम्राट के समकालीन थे? – जहांगीर के

20. ब्रह्म सत्य है और जगत मिथ्‍या (भ्रम या माया) है यह उक्ति है? – शंकराचार्य की

21. बुध्‍द और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्‍य सामय था? – संसार दुखपूर्ण है

22. बीजक के रचनाकार है? – कबीरदास

23. बंगाल और उडीसा में वैष्‍णववाद को लोकप्रिय बनाने का श्रेय है? – चैतन्‍य को

24. पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्‍थापना की? – वल्‍लभाचार्य ने

25. पदावली के रचनाकार है? – विद्यापति

26. पंजाब में भक्ति आंदोलन के अग्रदूत थे? – नानक

27. नामदेव किस राजय से संबंधित थे? – महाराष्‍ट्र से


28. दास बोध के रचयिता थे? – रामदास

29. दक्षिण भारत का वह संत जिसने अपना अधिकांश जीवन उत्‍तर भारत में वृन्‍दावन मे विताया? – निम्‍बार्क आचार्य

30. जांति-पांति पूछे नहिं कोई, हरि को भजे सो हरि का होई ये पंक्तियां है? – रामानन्‍द की

31. चैतन्‍य महाप्रभु किस सम्‍प्रदाय से जुडे थे? – गौडीय सम्‍प्रदाय से

32. चैतन्‍य महाप्रभु किस राजय से संबंधित थे? – बंगाल से

33. चैतन्‍य महाप्रभु का जन्‍म स्‍थल है? – नदिया/ नवदीप (बंगाल)

34. गुरुनानक का जन्‍म 1469ई. में कहां हुआ था? – तलवंडी/ ननकाना

35. गुरु नानक का धर्म उपदेश है? – मानव बंधुत्‍व का

36. गीत गोविन्‍द क रचयिता है? – जयदेव

37. किसने भक्ति के क्षेत्र में शूद्रो को भगवत दर्शन व मोक्ष का अधिकार देकर उन्‍हें इस्‍लाम धर्म स्‍वीकार करने से रोका? – रामानुजाचार्य


38. किस संत ने ईश्‍वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृतय एवं गीतों (कीर्तन) को माध्‍यम बनाया? – चैतन्‍य महाप्रभु

39. कबीर के गुरु थे? – रामानन्‍द

40. उडीसा नरेश प्रतापरुद्र किस वैष्‍णव संत का शिष्‍य था? – चैतन्‍य महाप्रभु

41. आलसियों का मूल मंत्र-अजगर करे न चाकरी, पंछी करे न काम के रचयिता है? – मलूक दास

42. आदिशंकर, जो बाद में शंकराचार्य बने, का जन्‍म हुआ था? – केरल में

43. असम का चैतन्‍य किसे कहा जाता है? – शंकर देव को

44. अद्वैतवाद के सिध्‍दांत के प्रतिपादक थे? – शंकराचार्य

45. 13वीं शताब्‍दी के द्वैतवाद मत के संस्‍थापक है? – मध्‍वाचार्य


No comments:

Post a Comment