Top 20 Rajasthan General Knowledge | राजस्‍थान का सामान्य ज्ञान | Rajasthan Gk Questions in Hindi


Top 20 Rajasthan General Knowledge | राजस्‍थान का सामान्य ज्ञान

प्रश्‍न – उत्‍तर 

01. राजस्‍थान का स्‍थापना दिवस – 30 मार्च 1949

02. राजस्‍थान की राजधानी – जयपुर

03. राजस्‍थान की राजकीय भाषा – हिंदी

04. राजस्‍थान के पहले मुख्‍यमंत्री – श्री हीरा लाल शास्त्री जी 

05. राजस्‍थान के वर्तमान मुख्‍यमंत्री – श्री अशोक गहलोत जी 

06. राजस्‍थान के पहले राज्‍यपाल – श्री सरदार गुरुमुख निहाल सिंह जी

07. राजस्‍थान के वर्तमान राज्‍यपाल – Kalraj Mishra

08. राजस्‍थान का राजकीय पशु – चिंकारा 

09. राजस्‍थान का राजकीय फूल – रोहिडा

10. राजस्‍थान का राजकीय पेड – खेजडी

11. राजस्‍थान का राजकीय पक्षी – गोडवान


12. राजस्‍थान का क्षेत्रफल – 342239 वर्ग किलोमीटर 

13. राजस्‍थान का सबसे बडा नगर – जयपुर

14. राजस्‍थान के प्रमुख लोक नृत्‍य – धूमल, घापाल, फूंदी, पनिहारी, जिन्‍दाद नेजा आदि

15. राजस्‍थान की प्रमुख नदीयॉ – चम्‍बल, बेडच, लनी, घग्‍घर, बनास, पार्वती, बाणगंगा आदि 

16. राजस्‍थान की सीमाऐं – पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्‍यप्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, पाकिस्‍तान  

17. राजस्‍थान का प्रमुख कृषि उत्‍पादन – बाजरा, ज्‍वार, मक्‍का, गेहू, जौ, चना, तिलहन, गन्‍ना, कपास, चावल आदि 

18. राजस्‍थान के प्रमुख पर्यटक स्‍थल – चित्‍तौडगढ, रणथम्‍भौर, जूनागढ, हवामहल, जलमहल, पुष्‍कर, दिलवाडा मंदिर 

19. राजस्‍थान के प्रमुख उद्योग – वस्‍त्र, सीमेंट, शीशा, चीनी, कीटनाशक, संगमरमर, कृत्रिम रेशम, उर्वरक

20. राजस्‍थान में जिलों की संख्‍या – 33

21. राजस्‍थान में लोक सभा की सीटें – 25

22. राजस्‍थान में राज्‍यसभा की सीटें – 10


No comments:

Post a Comment