मॉनीटर क्या हैं, Computer monitor, रंग, प्रकार


कम्प्यूटर मॉनीटर (Computer monitor)
कम्प्यूटर मॉनीटर या डिस्प्ले एक इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्पले डिवाइस है, एक मॉनीटर में प्रदर्शन इकाई, प्रदर्शन इकाई और आवरण होता है, आज कल के मॉनीटर में प्रदर्शन इकाई आम तौर पर पतली फिल्म ट्रांजिस्टर लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले और पुराने मॉनीटर में कैथोड किरण नली (Cathode ray tube) से बनी होती है

मॉनीटर क्या हैं?
Monitor एक आउटपुट डिवाइस है, इसको विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है, यह देखने में टीवी की तरह होता है, मानीटर एक सबसे महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस है, इसके बिना कम्प्यूटर अधूरा होता है, यह आउटपुट को अपनी स्क्रीन पर Soft Copy के रूप में प्रदर्शित करता है 

मानिटर द्वारा प्रदर्शित रंगों के आधार पर मॉनिटर तीन प्रकार के होते है
• मोनोक्रोम (Monochrome)
• ग्रे-स्केल (Gray-Scale)
• रंगीन मॉनीटर (Color Monitors)

Types of Monitor (मॉनिटर के प्रकार)
• CRT Monitor
• Flat Panel Monitor
• LCD (Liquid Crystal Display)
• LED ( Light Emitting Diode)


No comments:

Post a Comment