C.P.U (Central Processing Unit) या माइक्रोप्रोसेसर क्या है, मुख्य भाग


C.P.U (Central Processing Unit) या माइक्रोप्रोसेसर क्या है? 
Central Processing Unit कंप्यूटर का मैन पार्ट है, जिसे प्रोसेसिंग डिवाइस भी कहते है या कंप्यूटर का ब्रेन भी कहते है
C.P.U का मुख्य कार्य है प्रोग्राम को चलाना और अन्य सभी कंपोनेंट्स जैसे मेमोरी, कीबोर्ड, और प्रिंटर आदि कार्य को कण्ट्रोल करना


C.P.U के मुख्य भाग 
C.P.U का मुख्य तीन भाग होते है  
i. ALU (Arithmetical Logic Unit)
ii. कण्ट्रोल यूनिट
iii. मेमोरी यूनिट

i. ALU (Arithmetical Logic Unit) क्या है?
ALU कंप्यूटर सिस्टम की एक ऐसी जगह है, जहां निर्देशों का वास्तविक Execution होता है 

ii. कण्ट्रोल यूनिट क्या है?
कण्ट्रोल यूनिट कंप्यूटर की पूरी काम को कण्ट्रोल करती है

i. मेमोरी यूनिट क्या है?
मेमोरी यूनिट Unprocessed डाटा को अपने पास बहुत काम समय के लिए अपने पास रखती है


No comments:

Post a Comment