वेग और चाल में अंतर (Difference Between Velocity and Speed)


वेग और चाल में अंतर (Difference Between Velocity and Speed)

वेग (Velocity)

चाल (Speed)

एक निश्चित दिशा में वस्तु द्वारा एकांक समय में तय की गई दूरी को वेग होता हैं

किसी भी दिशा में वस्तु द्वारा एकांक समय में तय की गई दूरी को चाल होती हैं

वेग एक सदिश राशि है

चाल एक अदिश राशि है

वेग को मापने के लिए विस्थापन प्रति समय के नियमानुसार मापा जाता है

चाल को मापने के लिए दूरी प्रति समय के नियमानुसार मापा जाता है

किसी भी वस्तु का वेग धनात्मक, ऋणात्मक तथा शुन्य कुछ भी हो सकता है

किसी भी वस्तु की चार सदैव धनात्मक होती है

किसी भी वस्तु की वेग उस वस्तु के चाल के बराबर या उससे कम हो सकता है

किसी भी वस्तु की चाल उस वस्तु के वेग के बराबर या उससे अधिक हो सकता है



No comments:

Post a Comment