दूरी (distance) क्या है? | दूरी का उदाहरण | दूरी का S.I. मात्रक | दूरी का सबसे बड़ा मात्रक


दूरी (distance) क्या है?
दूरी (distance) किन्ही दो बिन्दुओं के बीच की जगह के सांख्यिक मापन को कहते हैं, अर्थात यह उन दोनों बिन्दुओं के बीच के पथ की लम्बाई का माप है, किसी गतिमान वस्तु द्वारा किसी समय में तय किए पथ की लंबाई को भी उस वस्तु द्वारा चली गई दूरी कहते हैं


दूरी (distance) का उदाहरण
मान लीजिये कोई व्यक्ति 6 किलोमीटर उत्तर में चलता है और फिर पश्चिम की तरफ घूम जाता है और 4 किलोमीटर चलता है। अब बताएं की वह व्यक्ति कुल कितनी दूर चला?
6 + 4 = 10 किलोमीटर (यही 10 किलोमीटर दूरी का उदाहरण है)

दूरी (distance) का S.I. मात्रक क्या होता है? 
मीटर

दूरी का सबसे बड़ा मात्रक क्या है?
दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेक है
1 पारसेक = 3.26 प्रकाश वर्ष = 3.08 x 10^16 मीटर


No comments:

Post a Comment