ऊर्जा संरक्षण (Energy Conservation) क्या है, सूत्र


ऊर्जा संरक्षण (Energy Conservation) क्या है?
'ऊर्जा का संरक्षण (बचाव)' अर्थात ऊर्जा को इस प्रकार उपयोग में लिया जाए की व्यय होने वाली ऊर्जा की मात्रा कम से कम हो, यानी ऊर्जा का अधिक से अधिक बचाव करना ही ऊर्जा संरक्षण है और बचाव करने में प्रयुक्त उपाय विधियों को है ऊर्जा संरक्षण के उपाय कहते है

किसी काम को करने के लिए ऐसी विधि या प्रक्रम का पालन करना कि वह काम पूरा होने में कम ऊर्जा लगे, इसे ही ऊर्जा संरक्षण करना कहते हैं

ऊर्जा संरक्षण का नियम किसने दिया?
ऊर्जा संरक्षण का प्रतिपादन प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी जैम्स प्रैसकोट जूल ने किया

ऊर्जा संरक्षण का नियम सबसे पहले प्रयोगात्मक रूप से प्रतिपादित किसने किया है
प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी जैम्स प्रैसकोट जूल ने ऊर्जा का संरक्षण नियम (सिद्धांत) को सबसे पहले प्रयोगात्मक रूप से प्रतिपादित किया था

ऊर्जा संरक्षण का सूत्र
K1 + U1 = K2 + U2


No comments:

Post a Comment