Sound Card क्या हैं, कार्य


Sound Card क्या हैं?
Sound Card एक component होता है जो की कंप्यूटर के भीतर स्तिथ होता है, यह computer को audio input और output capabilities प्रदान करता है, ज्यादातर sound cards में कम से कम एक analog line input और एक stereo line output connection तो होता ही है, ये connectors typically 3.5 mm minijacks होते हैं, जो की ज्यादातर headphones के size होते हैं जिन्हें हम इस्तमाल करते हैं, कुछ sound cards digital audio input and output को भी support करते हैं, इसके लिए एक standard TRS (tip-ring-sleeve) connection या via एक optical audio port के करते हैं, जैसे की Toslink connector


साउंड कार्ड के कार्य (function of sound card in hindi)
औडियो फाइल भी कम्प्युटर में और चीजों की तरह ही रहती हैं, यह डिजिटल जानकारी की तरह बहुत तरह के साउंड को स्टोर करके रखती है

साउंड कार्ड उन अनैलॉग वेव को फैलाती है जो हमारे कानों पर जाके दस्तक दे सके। साउंड कार्ड जो होता है वह डिजिटल कोड से उसे औडियो में बदलता है और साउंड वेव्स को बनाता है

इसको करने के लिए कार्ड डीएसी यानिकी डिजिटल अनैलॉग कन्वर्टर का इस्तेमाल करता है। कन्वर्टर का काम औडियो फाइलों को इलैक्ट्रिकल इंपल्स में बदलना होता है जो की साउंड कार्ड से स्पीकर तक जाती है।

स्पीकर के ड्राईवर इसके बाद इलैक्ट्रिकल इंपल्स को साउंड वेव में बदल देते हैं। जीतने भी स्पीकर होते हैं चाहे वह अंदर लगते हों या फिर बाहर सभी में साउंड कार्ड लगाया जाता है जिससे की वह सही से काम कर सकें।

साउंड कार्ड के कई महतव्पुर्ण काम होते हैं। उन्हे यह सारे काम कई बार उल्टी तरीके से भी करने पड़ते हैं। यदि आपके कम्प्युटर में माइक है तो यह भी साउंड कार्ड की मदद से ही काम करता है।

इस जगह पर साउंड कार्ड एडीसी यानिकी अनैलॉग टू डिजिटल कन्वर्टर का इस्तेमाल करता है। यह एडीसी साउंड वेव को कोड में बदल कर एक औडियो फाइल बना देता है।

साउंड कार्ड एमआईडीआई इंटरफ़ेस की तरह भी काम करता है जिनको एलेक्ट्रोनिक साउंड बनाना होता है उनके लिए यह काफी उपयोगी होता है।

आजकल के साउंड कार्ड काफी सक्षम हो गए हैं जिससे की इनकी कीमत कम हो रही है जिससे की ज्यादा लोग इनका आसानी से इस्तेमाल कर सकें


No comments:

Post a Comment