ध्वनि की चाल ठोस ,द्रव्य और गैस किसमे अधिक होती है तथा क्यूँ?


ध्वनि की चाल ठोस ,द्रव्य और गैस किसमे अधिक होती है तथा क्यूँ?
हवा में 346 मीटर प्रति सेकंड
शुद्ध पानी में 1498 मीटर प्रति सेकंड, नमक वाले पानी में 1531 मीटर प्रति सेकंड।
एल्युमीनियम में 6320 मीटर प्रति सेकंड।
ऐसा क्यों होता है इसको समझने के लिए ये समझें जरुरी है की ध्वनि जगह से दूसरी जगह प्रसारित कैसे होती है।

जब कोई भी ऑब्जेक्ट वाइब्रेट करता है तब ध्वनि उत्पन्न होती है। हमारे गले के अंदर गले के अंदर वॉइस बॉक्स होती है जो वाइब्रेशन बनाती है जो आवाज बनता है।

ये वाइब्रेशन जब भी उस माध्यम के अणुओं से टकराता है तब उनको अस्थिर कर देता है, ये अणु फिर अपने पास वाले अणुओं से टकरा कर उनको अस्थिर करते है और वो फिर दूसरे अणुओं को, इस तरह यह सीरीज चलता जाता है। और ध्वनि प्रसारित होती जाती है।

अब सबलोग जानते ही है की गैस में अणुओं के बिच में बहुत ज्यादा गैप होता है, द्रव्य में थोड़ा कम गैप और ठोस में सबसे कम गैप होता है।
चूँकि ठोस में अणु पास पास है तो ऊपर वाली प्रक्रिया तेजी से होती है और ध्वनि तेजी से प्रसार होती है ठोस में।
निर्वात में ठोस, द्रव्य या गैस वाली कोई माध्यम नहीं होती इसलिए वहां ध्वनि प्रसारित नहीं हो पाती है।

आपने ये भी गौर किया होगा की ठंडी के मौसम में दूर की आवाज भी थोड़ा अच्छे से सुनाई देता है, वो इसलिए की हवा में छोटी छोटी पानी के भी कण मौजूद रहते है, जो धवनि प्रसार में और मदद करते है।

No comments:

Post a Comment