पराश्रव्य ध्वनि किसे कहते हैं?


पराश्रव्य ध्वनि किसे कहते हैं?
जिन तरंगों की आवृत्ति 20 किलोहर्ट्स हो उन्हें पराश्रव्य तरंगे कहते है । तरंगे तीन प्रकार की होती हैं

1- श्रव्य तरंगे ,(इनकी सीमा 20–20000 हर्ट्स के मध्य होती है।) इन तरंगों को आसानी से सुना जा सकता है ।

2- अवश्रव्य तरंगे ( इन आवृति 20 हर्ट्स से नीचे होती है ) इन तरंगों को केवल कुत्ता, बिल्ली और चमगादड़ सुन सकते है।

3- पराश्रव्य तरंगे - जिन्हें कोई नहीं सुन सकता है केवल इन तरंगों का प्रयोग हम संकेत भेजने , गहराई मापने और सोनार में किया जाता है।

No comments:

Post a Comment