ध्वनि और आवाज़ में क्या अन्तर है ?


ध्वनि और आवाज़ में क्या अन्तर है ?
आवाज़
• आवाज़ एक उर्दू का अल्फ़ाज़ है जिसका हिंदी में मतलब ध्वनि होता है यह दोनों शब्दों का मतलब एक ही होता है
• आवाज़ किसी विशिष्ट ब्यक्ति या किसी विशिष्ट जानवर की हो सकती है
• जहा आवाज़ हमारे द्वारा उत्पन्न की जा सकती है तथा ध्वनि प्रत्येक वस्तु उत्पन्न करती है
• परन्तु इसके लिए हम थोड़ा ध्वनि को समझते है

ध्वनि (sound)
ध्वनि एक प्रकार की ऊर्जा है, जिसकी उत्पत्ति किसी न किसी वस्तु के कम्पन करने से उत्पन्न होती है, जब हम किसी घण्टे पर चोट मारते हैं तो हमें ध्वनि सुनाई पड़ती है तथा घण्टे को हल्का सा छूने पर उसमें झनझनाहट का अनुभव होता है। जैसे ही घण्टे का कम्पन बंद हो जाता है, ध्वनि भी बंद हो जाती है। इसी प्रकार, जब सितार के तार अंगुली से दबाकर छोड़ते हैं तो वह कम्पन करने लगता है तथा उससे ध्वनि निकलती है परन्तु यह आवश्यक नहीं है कि हर कम्पन से ध्वनि उत्पन्न हो। ध्वनि तरंगें, जिनकी आवृत्ति 20 हटर्ज से 20,000 हटर्ज के बीच होती है एवं उनकी अनुभूति हमें अपने कानों द्वारा होती है, ध्वनि तरंगे कहलाती है। ध्वनि तरंगे अनुदैर्ध्य यांत्रिक तरंगे होती हैं। जब किसी माध्यम से कपन होता है तो ध्वनि उत्पन्न होती है।

ध्वनि की पूरी जानकारी
• ध्वनि की चाल ताप और आद्रता दोनों पर निर्भर करती है
• आवाज मोटी या पतली तारत्व पर निर्भर करती है
• ध्वनि की वायु में चाल 346m/s होती है
• ध्वनि तरंगों को धुवित नहीं किया जा सकता
• मच्छर की आवाज की प्रबलता कम होती है
• ध्वनि एक प्रकार की ऊर्जा है
• ध्वनि तरंगे प्रत्यास्थ तरंगे होती
• ताप बढ़ाने पर ध्वनि की चाल बढ़ती है
• ध्वनि की चाल ठोस मे अधिक होती है
• ध्वनि की चाल गैस में iकम होती है

No comments:

Post a Comment