ध्वनि बाधा क्या है?


ध्वनि बाधा क्या है?
आप जानते होंगे समुद्र सतह पर 22 अंश सेंटीग्रेड तापमान में ध्वनि की गति लगभग 340 मीटर प्रति सेकंड होती है! जब कोई विमान एक सेकंड में 340 मीटर प्रति सेकंड की गति से भी तेज उड़ता है तो कहा जाता है उसने ध्वनि बाधा (साउंड बैरिअर) को पार कर लिया!…आम जीवन में हमारा अनुभव होता कि किसी वाहन के आने के पहिले उसकी आवाज़ हमें सुनाई देने लगती है क्योंकि वाहन से तेज, आवाज़ की गति होती है …पर ध्वनि से तेज उड़ने वाले विमान की आवाज़ थोड़ी देर बाद सुनाई देगी जब वो हमसे दूर जा चुका होगा क्योंकि उसकी गति ध्वनि से तेज है! उसकी आवाज़ किसी तेज विस्फोट की तरह सुनाई देती है और हवा में पैदा हुईं दवाब की तरंगोंं से…खिड़कियों के शीशे टूट जाते हैं, जर्जर इमारतें ढह जाती हैं!

No comments:

Post a Comment