'ॐ' शब्द कितनी ध्वनियों से मिलकर बना हुआ है?


'ॐ' शब्द कितनी ध्वनियों से मिलकर बना हुआ है?
"ॐ' प्राथमिक ध्वनि है। ॐ ब्रम्हांड की ध्वनि है। एक नाद है। अ , उ और म से मिल कर बनने वाला ॐ आप तालु और जीभ का उपयोग किये बिना बोल सकते है। अ ध्वनि मूलाधार को स्पंदित करती है , उ ह्रदय या अनहत और म कंठ की ध्वनि है जो आज्ञा और विशुद्ध चक्र को स्पंदित करती है। ॐ उच्चारण हमारी सुप्त शक्तियों को जाग्रत करता है। इसके तीन अक्षर तीन भाव सत्व, राजस और तमस को दर्शाते है , इसके तीन अक्षर त्रिमूर्ति ब्रम्हा,विष्णु और महेश के परिचायक है जो उत्पत्ति , पालन और संहार के अधिपति है। इसलिए ॐ स्वर ईश्वर का स्वर कहा गया है

No comments:

Post a Comment