ध्वनि का वेग अधिकतम किस माध्यम में होता है?


ध्वनि का वेग अधिकतम किस माध्यम में होता है?
ठोस में ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी.ध्वनि (Sound) एक प्रकार का कम्पन या विक्षोभ है जो किसी ठोस, द्रव या गैस से होकर संचारित होती है. किन्तु मुख्य रूप से उन कम्पनों को ही ध्वनि कहते हैं जो मानव के कान (Ear) से सुनाई पडती हैं.किसी माध्यम (जैसे हवा, जल, लोहा) में ध्वनि 1 सेकेण्ड में जितनी दूरी तय करती है उसे उस माध्यम में ध्वनि का वेग कहते हैं. शुष्क वायु में 20 °C (68 °F) पर ध्वनि का वेग 343.59 मीटर प्रति सेकेण्ड है.

No comments:

Post a Comment