ध्वनि का वेग सबसे ज्यादा किसमें होता हैं?


ध्वनि का वेग सबसे ज्यादा किसमें होता हैं?
विभिन्न माध्यमों में ध्वनि का वेग : ठोस > द्रव > गैस

ठोस में ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी.ध्वनि (Sound) एक प्रकार का कम्पन या विक्षोभ है जो किसी ठोस, द्रव या गैस से होकर संचारित होती है. किन्तु मुख्य रूप से उन कम्पनों को ही ध्वनि कहते हैं जो मानव के कान (Ear) से सुनाई पडती हैं.किसी माध्यम (जैसे हवा, जल, लोहा) में ध्वनि 1 सेकेण्ड में जितनी दूरी तय करती है उसे उस माध्यम में ध्वनि का वेग कहते हैं.

शुष्क वायु में 20 °C (68 °F) पर ध्वनि का वेग 343.59 मीटर प्रति सेकेण्ड है.

ठोसों में ध्वनि का वेग

V =√E/P

जहाँ E ठोस का यंग मापांक और ρ ठोस का घनत्व है। इस सूत्र से इस्पात में ध्वनि का वेग निकाला जा सकता है जो लगभग 5148 m/s है।

द्रवों में ध्वनि का वेग

जल में ध्वनि के वेग का महत्व इसलिये है कि समुद्र-तल की गहराई का मानचित्र बनाने के लिये इसका उपयोग होता है। नमकीन जल में ध्वनि का वेग लगभग 1500 m / s होता है जबकि शुद्ध जल में 1435 m / s होता है। पानी में ध्वनि का वेग मुख्यतः दाब, ताप और लवणता पर आदि के साथ बदलता है।

द्रव में ध्वनि का वेग निम्नलिखित सूत्र से दिया जाता है-

V=√K/P

जहाँ K' आयतन प्रत्यास्थता मापांक और ρ द्रव का घनत्व है।

*गैसों में ध्वनि का वेग:::—

गैसों मे ध्वनि के वेग का सूत्र यह है-

V= √YRT/M

γ समऐन्ट्रॉपिक प्रसार गुणांक (isentropic expansion factor) या रुद्धोष्म गुणांक,

R सार्वत्रिक गैस नियतांक

T तापमान (केल्विन में

M गैस का अणुभार है।

No comments:

Post a Comment