top 40 geography questions and answers in hindi


01. ‘एलीफेन्टा दर्रा’ किस देश में स्थित है → श्रीलंका

02. ‘टिहरी बाँध’ को किस नदी से जल प्राप्त होता है → भागीरथी

03. ‘बैरन द्वीप’ कहाँ पर स्थित है → अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में

04. ‘राजघाट बाँध’ किस नदी पर स्थित है → बेतवा नदी

05. 1948 औद्योगिक नीति, में सरकारी नियंत्रण के क्षेत्र में रखे गये उद्योगों की संख्या कितनी थी → 18

06. 1992-1993 में किसकी उपज इतनी प्रचुर मात्रा में हुई कि उसे एक कीर्तिमान माना गया → दलहन

07. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में लिंगानुपात में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है → छत्तीसगढ़

08. 21 दिसम्बर को सूर्य ठीक किस रेखा के ऊपर होता है → मकर रेखा

09. 26 जनवरी, 2001 को भारत के किस राज्य में तीव्र भूकम्प आया था → गुजरात

10. अंकलेश्वर क्षेत्र किसके लिए जाना जाता है → खनिज तेल

11. अंग्रेजों ने भारत में अपनी प्रथम फैक्ट्री कहाँ पर स्थापित की थी → सूरत

12. अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्राधिकार है → कोलकाता


13. अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में द्वीपों की संख्या कितनी है → 250

14. अजंता और एलोरा गुफाएँ किस प्रदेश में स्थित हैं → महाराष्ट्र

15. अन्त: सागरीय भूकम्पों द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है → सुनामी

16. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया था → 1884 ई

17. अपने उद्गम स्थल में गंगा किस नाम से जानी जाती है → अलकनन्दा नदी

18. अफ़ग़ानिस्तान का अधिकतम भाग किस प्रकार का है → पर्वतीय

19. अब तक मिलने वाला सबसे बड़ा हीरा निम्न में से कौन-सा है → क्यूलिनान

20. अभी तक कौन-सी 'पंचवर्षीय योजना' पूरी तरह असफल रही है → तृतीय योजना

21. अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु क्या है → 370 मिलियन वर्ष

22. अलमत्ती बांध किस नदी पर है → कृष्णा नदी

23. आदम का पुल निम्न में से किन दो देशों के बीच स्थित है → भारत एवं श्रीलंका

24. आदम की चोटी किस देश में स्थित है → श्रीलंका

25. 'इंडिया' शब्द की व्युत्पत्ति किस नदी के नाम पर हुई है → सिंधु नदी

26. इनमें से कौन-सा सत्य है → बिहार कोयले और अभ्रक का मुख्य उत्पादक राज्य है।

27. 'इन्दिरा गाँधी नहर' कहाँ से निकलती है → हरिके बाँध से

28. 'इन्दिरा गाँधी नहर' का उद्गम स्थल है → गाँधी सागर बाँध

29. 'उकटा रोग' से किसकी फ़सल को नुकसान पहुँचता है → अरहर

30. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली हवाएँ होती हैं → व्यापारिक हवाएँ

31. उच्चतम लवणता कहाँ पाई जाती है → झील वान-टर्की में

32. उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर कौन-सी है → शारदा नहर

33. उत्तर प्रदेश में उगाई जाने वाली निम्न फ़सलों में से किसकी अवधि न्यूनतम है → मूँग

34. उत्तर प्रदेश में दो परमाणु ऊर्जा इकाइयाँ कहाँ पर स्थापित हो रही हैं → नरौरा में


35. उत्तर प्रदेशीय हिमालय का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है → नन्दा देवी

36. उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन कौन-सा होता है → 21 जून

37. उत्तरी भारत में गर्मियों में चलने वाली गर्म पवन को क्या कहते हैं → लू

38. उदयपुर की जवारा खानें किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध हैं → जस्ता

39. उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात की प्रचंडता का अनुभव भारत में सर्वाधिक किस क्षेत्र में होता है → बंगाल की खाड़ी


No comments:

Post a Comment