नरेंद्र मोदी - अनोखी बात, जन्म, तथ्य, प्रधानमंत्री, शादी, नींद, शुद्ध


नरेंद्र मोदी - अनोखी बात, जन्म, तथ्य, प्रधानमंत्री, शादी, नींद, शुद्ध

मोदी जी का जन्म कहा हुआ था?
मोदी जी का जन्म 17 सितंबर 1950 में मेहसाणा जिले ( गुजरात ) के वडनगर गांव में हुआ था। इनका पूरा नाम "नरेंद्र दामोदरदास मोदी" है, इनके पिता का नाम "दामोदरदास मूलचंद मोदी" और माता का नाम "हीराबेन मोदी" है

नरेंद्र मोदी के बारे में 95% लोग क्या नहीं जानते हैं?
बचपन में नरेंद्र मोदी को साधु संतों को देखना बहुत अच्छा लगता था. मोदी खुद संन्यासी बनना चाहते थे. संन्यासी बनने के लिए नरेंद्र मोदी स्कूल की पढ़ाई के बाद घर से भाग गए थे और इस दौरान मोदी पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित कई जगहों पर घूमते रहे और आखिर में हिमालय पहुंच गए और कई महीनों तक साधुओं के साथ घूमते रहे.


नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ सबसे अच्छे तथ्य क्या हैं?
PM Narendra Modi जी को कविता लिखने का बड़ा शौक है। मोदी जी गुजराती भाषा में लिखते हैं और उनके द्वारा लिखी कुछ पुस्तकें प्रकाशित भी हुई है। इसके साथ साथ उन्हें भी फोटोग्राफी से भी बहुत प्यार है, उनके द्वारा क्लिक किये हुए तस्वीरों के अपने संग्रह को दिखाने के लिए उन्होंने एक प्रदर्शनी भी आयोजित की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बचपन से ही एक देशभक्त है, 1965 के भारत- पाक युद्ध के दौरान उन्होंने सैनिकों को जो की रेलवे स्टेशनों पर युद्ध में जा रहे थे , उनकी सेवा करने को अपना मानवीय फर्ज समझकर उनकी सहायता की थी। उन्होंने 1967 के दौरान गुजरात में बाढ़ से प्रभावित लोगों की सेवा भी की थी।

नरेंद्र मोदी के बारे में अनोखी बात क्या है?
जहां तक मेरा मानना है नरेंद्र मोदी के बारे में अनोखी बात मुझे यही लगी कि उनका भाषण सर्वप्रिय है उनका भाषण अगर कोई एक बार सुन लेता है तो वह मोदी से मोहित जरूर हो जाता है मुझे उनकी यही खूबी सबसे अच्छी लगी 

मोदी जी की शादी कितने वर्ष की उम्र में कर दी गई थी
मोदी जी की शादी मात्र 13 वर्ष की उम्र में कर दी गई थी, उनकी पत्नी का नाम जशोदाबेन था, शादी के 2 वर्ष बाद ही मोदी जी सन्यासी बनने के लिए घर छोड़कर भाग गए, क्योंकि मोदी जी की धार्मिक और देशहित प्रवृत्ति में रुचि थी
 
नरेंद्र मोदी कितने घंटे के नींद लेते हैं
नरेंद्र मोदी मात्र 5 घंटे की नींद लेते हैं, उनके कहने के अनुसार वो रात को किसी भी समय सोयें लेकिन रोज सुबह 5:00 बजे सो कर उठ जाते हैं

नरेंद्र मोदी के पिता की चाय की दुकान कहा पर थी
नरेंद्र मोदी के पिता की वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी। यहां पर इन्होंने 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले सैनिकों को चाय पिलाया था, 

मोदी क्या हैं
मोदी जी शुद्ध शाकाहारी हैं उन्होंने कभी भी किसी प्रकार के नशे का सेवन नहीं किया है

पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ गजब तथ्य क्या हैं?
ज्यादा पारिवारिक मोह नही रखते
शमरण शक्ति गजब की है
गरीब व्यक्ति की क्या परेशानिया हो सकती है उसे समझते है
अधिकतम समय अपने कार्य को देते हैं
अनुशासन का विशेष ख्याल करते है
राष्ट्र को बहुत ऊपर उठाने की मन में ललक लिए है
राष्ट्र भक्त है
देश को गर्व् होना चाहिए एक ऎसे प्रधान मंत्री को पाकर


No comments:

Post a Comment