01. हाइड्रोजन क्लोराइड (Hydrogen chloride) अम्ल क्या है ?
उत्तर- हाइड्रोजन क्लोराइड अम्ल एक यौगिक है जिसका रासायनिक सूत्र एचसीएल (HCl) होता है। कमरे के तापमान पर यह एक रंगहीन गैस होती है, जो वातावरण की आर्द्रता के संपर्क के साथ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के सफेद धुएं बनाती है। हाइड्रोजन क्लोराइड गैस और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल प्रौद्योगिकी और उद्योग में महत्वपूर्ण हैं। हाइड्रोजन क्लोराइड के जलकृत विलयन हाइड्रोक्लोरिक अम्ल को भी सामान्यतः सूत्र एचसीएल दिया जाता है।
02. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का दूसरा नाम नामक का अम्ल है।
03. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का पीएच कितना होता है?
उत्तर- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का पीएच मान 2 होता है
04. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम क्या है?
उत्तर- म्यूरिएटिक एसिड
05. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल किन तत्वों से बना होता है?
उत्तर- हाइड्रोजन तथा क्लोरीन से
06. जिंक के साथ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया होने पर कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?
उत्तर- जिंक के साथ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया होने पर हाइड्रोजन गैस उत्पन्न होती है तथा जिंक क्लोराइड बनता है।
Zn + 2HCI → ZnCl2 + H2
07. एल्युमिनियम धातु को जब तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डालने पर क्या होगा?
उत्तर- कोई अभिक्रिया नही होगी, क्योंकि HCl प्रबल अम्ल है, H की reactivity Al से ज्यादा होती है,तथा HCl के मध्य आयनिक बन्ध होते है,अतः H क्लोरीन को विस्थापित नही करेगा।
08. तीन एसिड का नाम क्या है?
उत्तर- तीन एसिड का नाम
· हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (Hydrochloric acid) - Hcl
· सल्फ्यूरिक अम्ल (Sulphuric acid) - H2So4
· नाइट्रिक अम्ल (Nitric acid) - HNo3
09. बैटरी में किस एसिड का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (38%) का प्रयोग बैटरी में किया जाता है।
10. मनुष्य के पेट अमाशय में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
उत्तर- मनुष्य के अमाशय में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल पाया जाता है।
11. HCl अम्ल है या क्षार?
उत्तर- HCl का पूरा नाम हाइड्रोक्लोरिक अम्ल है यह अम्ल के श्रेणी में आता है।
12. तेजाब का प्रभाव किस धातु पर नहीं होता?
उत्तर- सोना, तेजाब में नहीं लगता है, किंतु अम्लराज अर्थात् सल्फ्यूरिक एवं हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के एक निश्चित अनुपातीय मिश्रण में घुल जाता है।
13. जठराग्नि का संबंध किस आग से है?
उत्तर- जठराग्नि का संबंध किसी आग से नहीं बल्कि जठर अर्थात पेट में पाए जाने वाले तीव्र अम्ल से है अर्थात एसिड पेट में भोजन को पचाने के लिए प्रबल अम्ल पाए जाते हैं इसे रसायन की भाषा में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल कहते हैं। यही जठराग्नि कहलाती है
No comments:
Post a Comment