गूगल की स्थापना स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पी॰एच॰डी॰ के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन की । लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा गूगल को 'गूगल गाइस' के नाम से सम्बोधित किया जाता है।
4 सितम्बर 1998 को इसे एक निजि-आयोजित कम्पनी में निगमित किया गया। इसका पहला सार्वजनिक कार्य/सेवा 19 अगस्त 2004 को प्रारम्भ हुआ
02. गूगल क्या है?
गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र में पूँजी लगायी है। यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है और यह मुनाफा मुख्यतया अपने विज्ञापन कार्यक्रम ऐडवर्ड्स (AdWords) से कमाती है
03. गूगल क्या है?
गूगल दुनिया की सबसे बड़ी Search engine है. इसमें आप कुछ भी Search करोगे आप को जरुर मिल जायेगा
गूगल एक Multinational Company है, Search Engine के साथ साथ इसके कुछ और business है जैसे Internet Analytics, Google drive, बिज्ञापन सेवा, play Store, chrome browser etc.
04. गूगल को हिंदी में क्या कहते है?
Google को हिंदी में 'गूगल' कहेंगे
05. गूगल का पूरा नाम क्या है?
गूगल का पूरा नाम - Global Organization of Orientated Group Language of Earth
06. इंटरनेट पर गूगल के दस सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट एंड सर्विस का नाम लिखे?
इंटरनेट पर गूगल के दस सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट एंड सर्विस -
• Youtube
• Google Webmaster
• Google Ads
• Google Adsense
• Gmail
• Google Pay
• Chrome Browser
• Google Drive
• Play Store
• Google Map
07. गूगल Crowdsource क्या है?
क्राउडसोर्स, जिसे गूगल क्राउडसोर्स भी कहा जाता है, गूगल द्वारा विकसित एक क्राउडसोर्सिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसका उद्देश्य विभिन्न एल्गोरिदम के उपयोगकर्ता-सामना प्रशिक्षण के माध्यम से गूगल सेवाओं की मेजबानी में सुधार करना है। क्राउडसोर्स 29 अगस्त 2016 को Google Play स्टोर पर एंड्रॉइड के लिए जारी किया गया था, और यह वेब पर भी उपलब्ध है।
08. गूगल बोट्स क्या है?
गूगल बोट्स गूगल का वेब क्रॉलर सॉफ्टवेयर है जिससे किसी वेब पेज ब्लॉग या वेबसाइट पर बोट्स के द्वारा जांच किया जाता है।
दूसरे शब्दों में गूगल बोट्स गूगल का एक मात्रा जांच साधन है जिससे गूगल अपने नीति के मुताबिक सही कंटेंट और गलत कंटेंट के पहचान करता है और गलत कंटेंट को डिलीट करता है और सही कंटेंट को प्रोमोट करता है।
09. गूगल रिवर्स क्या है?
गूगल रिवर्स टूल के मद्दत से किसी इमेज को अपलोड कर उसकी जानकारी खोज सकते है।
No comments:
Post a Comment