परमाणु (atom) क्या हैं? परमाणु के तीन कण - इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन क्या हैं





01. परमाणु (Atom) क्या हैं? 
उत्तर- परमाणु, तत्व का वह सबसे छोटा कण है, जो किसी रासायनिक क्रिया में भाग ले सकता है लेकिन स्वतंत्र रूप से नहीं रह सकता है, परमाणु मे रासायनिक तत्व के गुण होते हैं

हर ठोस, तरल, गैस, और प्लाज्मा तटस्थ या आयनन परमाणुओं से बना है। परमाणुओं बहुत छोटे हैं; विशिष्ट आकार लगभग 1 एगेस्ट्रोम (एक मीटर का एक दस अरबवें) हैं। परमाणुओं इतने छोटे होते है कि शास्त्रीय भौतिकी इसका काफ़ी गलत परिणाम देते हैं


कोई भी परमाणु रासायनिक रूप से अभाज्य होते हैं । लेकिन परमाणुओं को असाधारण भौतिक विधियों द्वारा उनके घटक कणों में विभाजित किया जा सकता है । परमाणुओं का आकार (size) अति सूक्ष्म और भार (atomic weight) बहुत ही कम होता है ।

परमाणु तीन कणो से मिल कर बनते है :-
(i) इलेक्ट्रान
(ii) प्रोटोन
(iii) न्यूट्रॉन

(i). इलेक्ट्रॉन क्या हैं? 
उत्तर- इलेक्ट्रॉन एक उप-परमाणु कण है, जिसका विद्युत आवेश ऋणात्मक एक प्राथमिक आवेश है। इलेक्ट्रॉन लिप्टन कण परिवार की पहली पीढ़ी के हैं, और आमतौर पर प्राथमिक कण माने जाते हैं क्योंकि उनके पास कोई ज्ञात घटक या अवरोध नहीं है।


इलेक्ट्रॉन - 
• इलेक्ट्रॉन पर एक ऋणात्मक विद्युत आवेश होता है
• इलेक्ट्रान की खोज 19वीं सदी से अंत में हुई, जिसका अधिकतर श्रेय जे. जे. थॉमसन को जाता हैं
• इसका आकार बहुत छोटा होता है और द्रव्यमान 9.11 × 10−31 कि. ग्रा. होता है
• इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन में इलेक्ट्रॉन सबसे हल्का है

(ii). प्रोटॉन क्या हैं?
उत्तर- यह परमाणु का एक अनिवार्य कण है, इस पर इकाई धनावेश होता है। इसका द्रव्यमान हाइड्रोजन परमाणु के द्रव्यमान के लगभग बराबर होता है।

प्रोटॉन - 
• प्रोटॉन पर धनात्मक आवेश होता है
• एक परमाणु में प्रोटॉनों की संख्या परमाणु संख्या कहलाता है
• प्रोटॉन की खोज अर्नेस्ट रदरफोर्ड द्वारा 1919 में किया गया था
• इसका द्रव्यमान 1.6726 × 10-27 कि.ग्रा. है जो इलेक्ट्रान के द्रव्यमान के 1,836 गुना है


(iii). न्यूट्रॉन क्या हैं? 
उत्तर- न्यूट्रॉन एक आवेश रहित मूलभूत कण है, जो परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन के साथ पाये जाते हैं। जेम्स चेडविक ने सन 1931 में इसकी खोज की थी। इसे n प्रतीक चिन्ह द्वारा दर्शाया जाता है।

न्यूट्रॉन - 
• न्यूट्रॉन पर कोई विद्युत आवेश नहीं होता है
• न्यूट्रॉन की खोज अंग्रेज भौतिक विज्ञानी जेम्स चैडविक ने 1931 में की थी
• इसका द्रव्यमान 1.6929 × 10−27 कि.ग्रा. है जो इलेक्ट्रान के द्रव्यमान के 1,839 गुना है
• न्यूट्रॉन और प्रोटॉन का द्रव्यमान लगभग एक सामान होता है


No comments:

Post a Comment